scorecardresearch
 

DSP हत्याकांड: राजा भैया से पूछताछ करेगी सीबीआई

उत्तर प्रदेश के कुंडा क्षेत्र के DSP जियाउल हक हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से पूछताछ करेगी.

Advertisement
X
Raja Bhaiya
Raja Bhaiya

उत्तर प्रदेश के कुंडा क्षेत्र के DSP जियाउल हक हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से पूछताछ करेगी. सीबीआई की तरफ से मंगलवार को राजा भैया को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए कुंडा स्थित शिविर कार्यालय बुलाया गया है.

Advertisement

सीओ हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी परवीन आजाद ने राजा भैया के खिलाफ साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया था. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई राजा भैया से परवीन के आरोपों के मद्देनजर पूछताछ करेगी.

इससे पहले जांच एजेंसी राजा भैया के करीबी रिश्तेदार एवं विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह से घटना के सम्बंध में पूछताछ कर चुकी है.

गौरतलब है कि 2 मार्च को कुंडा के वलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद हुई हिंसा को रोकने गए जियाउल हक की हत्या कर दी गई थी. इसी दौरान ग्राम प्रधान के भाई सुरेश यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना में नाम आने के बाद राजा भैया ने खाद्य एवं रसद मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement