उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेरहम मां ने अपने ही तीन बच्चों पर केरोसिन तेज छिड़ककर उन्हें आग के हवाले कर दिया. घर में चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. झुलसे तीनों लोगों को तुरंत सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
मामला तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव की है. महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जब महिला ने अपने बच्चों को आग लगाई तब गांव के लोगों ने तुंरत इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे से केरोसिन तेल की महक आ रही थी, जिससे साफ पता चल गया कि तेल डालकर तीनों को आग लगाई गई है.
पुलिस ने बताया कि पीड़तों की पहचान 19 साल की पूजा, 18 वर्षीय प्रिया और 14 साल के प्रवेश के रूप में हुई है. कुशीनगर के एसएसपी रितेश कुमार ने बताया कि बच्चों की मां से पूछताछ की जा रही है. मामले की हर एक एंगल से जांच की जाएगी.
महिला को जलाकर मारने की कोशिश
इससे पहले हमीरपुर जिले में घरेलू विवाद में महिला को युवक ने आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया था. आग लगाने की वजह पारिवारिक जमीन का विवाद बताया गया. जानकारी के मुताबिक, थाना कुरारा क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी रजनी (50) पत्नी महेश शाम को शौच क्रिया के लिए गई थी. इसी दौरान रास्ते में उसके जेठ विजय ने पेट्रोलियम पदार्थ उसके ऊपर डालकर आग लगा दी. इससे महिला बुरी तरह से झुलस गई. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को कानपुर रेफर कर दिया.