कुशीनगर कुशीनगर के नौरंगिया में एक शादी की रस्म के दौरान 13 महिलाओं और बच्चियों के लिए यह अंतिम मांगलिक कार्यक्रम साबित हुआ. मटकोर देखते समय महिलाओं के साथ कई बच्चियां कुएं में गिर गईं. इस दर्दनाक हादसे में 13 की मौत हो गई है.
थानाक्षेत्र के नौरंगिया के स्कूल टोला में बृहस्पतिवार को शादी होनी है. वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में बाहर मटकोर करने गई थीं और उनके साथ बच्चे भी थे. महिलाएं और बच्चियां नाचते गाते हुए लौट रही थीं. जहां कार्यक्रम हो रहा था वहीं किनारे एक कुआं है. जिस पर स्लैब पड़ी थी. जगह न मिलने से कुछ बच्चे व महिलाएं कुएं की स्लैब पर चढ़ कर कार्यक्रम देखने लगी. तभी अचानक स्लैब टूट गई और कई लोग कुएं में गिर पड़े. एकाएक हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई. कुएं में गिरे लोगों को निकालने की कोशिश की गई. वहां भीड़ जुट गई. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. प्रशासनिक अमला भी वहां जुट गया और सभी बचाव में लग गए. बताया जा रहा है कि कुएं में 23 लोग गिरे थे. सभी को पास के अस्पताल भेजा गया. इनमें 13 की हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल भेज दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2022
मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख की सहायता:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया.उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता की घोषणा की है.
जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2022
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
टॉर्च की रोशनी में शुरू किया रेस्क्यू
हादसे के बाद गांव के लोगों ने टॉर्च की रोशनी में राहत-बचाव कार्य शुरू किया था. मौके पर गांव से सीढ़ी लाया गया जिसके जरिए कुएं में गिरी करीब 15 महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं करीब 13 महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की सूची....
1-पूजा पुत्री बलवंत यादव 19 वर्ष, निवासी नौरंगिया स्कूल टोला।
2-पूजा पुत्री राम बहाली चौरसिया 20 वर्ष।
3-शशि कला पुत्री मदन चौरसिया 15 वर्ष।
4-शकुंतला देवी पत्नी भोला चौरसिया 35 वर्ष।
5-ममता देवी पत्नी रमेश चौरसिया 35 वर्ष।
6-मीरा पुत्री सुभग विश्वकर्मा 25 वर्ष।
7-परी पुत्री राजेश चौरसिया 14 वर्ष।
8-ज्योति पुत्री रामबली चौरसिया 15 वर्ष।
9-राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 16 वर्ष।
10-सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 8 वर्ष।
11-आरती पुत्री इंद्र जीत चौरसिया 15 वर्ष, निवासी गिदहा कसया।
12. पप्पी 20 वर्ष
13. मन्नू 18 वर्ष
ये भी पढ़ेंं