scorecardresearch
 

9 महीने की बेटी और पुलिस ड्यूटी का फर्ज, देखिए महिला ने कैसे कायम की मिसाल

वायरल तस्वीर में श्रुति सिंह एक तरफ अपनी पुलिस ड्यूटी को निभाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी 9 महीने की बेटी का भी पूरा ख्याल रख रही हैं. उनका यहीं अंदाज सभी को इंप्रेस कर गया है.

Advertisement
X
9 महीने की बेटी और पुलिस ड्यूटी का फर्ज
9 महीने की बेटी और पुलिस ड्यूटी का फर्ज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 महीने की बेटी और पुलिस ड्यूटी का फर्ज
  • एक तरफ तारीफ, दूसरी तरफ सवाल

उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही श्रुति सिंह इस समय सोशल मीडिया पर टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं. उनकी एक ऐसी फोटो वायरल हो गई कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है. वायरल तस्वीर में श्रुति सिंह एक तरफ अपनी पुलिस ड्यूटी को निभाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी 9 महीने की बेटी का भी पूरा ख्याल रख रही हैं. उनका यहीं अंदाज सभी को इंप्रेस कर गया है.

Advertisement

जानकारी मिली है कि श्रुति सिंह पिछले तीन साल से बतौर सिपाही ललितपुर के महरौनी थाने में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इस कोरोना काल में तो उनका काम और ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन अब क्योंकि उनकी बेटी काफी छोटी है, ऐसे में उन्हें उसका भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है. लेकिन अब श्रुति ने अपनी पुलिस की नौकरी और बेटी की परवरिश के बीच ऐसा संतुलन बैठा लिया है कि दोनों काम बखूभी निभा भी रही हैं और सभी को अपने काम से खुश करने में भी कामयाब हो रही हैं.

एक तरफ तारीफ, दूसरी तरफ सवाल

वायरल तस्वीर में श्रुति तो एक तरफ धूप में खड़ी होकर अपनी ड्यूटी करती दिख रही हैं, वहीं उनकी 9 महीने की बेटी जमीन पर लेटी हुई है. अब मां जरूर धूप में ड्यूटी कर रही है, लेकिन बेटी को पूरा आराम मिले, इसलिए उसे छांव में रखा हुआ है. यहीं वो अंदाज है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर गया है और इसी वजह से हर कोई महिला सिपाही का मनोबल बढ़ा रहा है. वैसे इस समय जरूर ये तस्वीर काफी ट्रेंड कर गई है, लेकिन एक सवाल ये भी उठता है कि क्या पुलिस में छुट्टियों की इतनी कमी है कि कोई अपने छोटे बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी भी नहीं ले सकता है.

Advertisement

अब कहने को उस महिला सिपाही की बच्ची काफी छोटी है, ऐसे में वो इस मुश्किल समय में घर पर रह सकती हैं. लेकिन क्योंकि उन्हें ड्यूटी पर भी आना पड़ रहा है और बच्चे की देखभाल भी करनी है, ऐसे में वो अपनी 9 महीने की बच्ची को साथ लेकर आ रही है. अब कोरोना के समय में एक 9 महीने की बच्ची का यूं जमीन पर लेटा रहना परेशान भी कर जाता है और उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता में भी डालता है.

क्लिक करें- MP: किल कोरोना अभियान में धर्म विशेष का प्रचार करती नर्स का वीडियो वायरल, बीजेपी ने बताई साजिश 

वैसे कोरोन काल में ऐसे कई और फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं जो अभी अपने परिवार को पीछे छोड़ फर्ज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. कोई महीनों से अपने घर नहीं गया है तो कोई अपने बच्चों से दूर रहने को मजबूर है. वजह जो भी क्यों ना हो, सभी देश की सेवा को प्राथमिकता देते हुए अपने काम में लगे हुए हैं.
 

Advertisement
Advertisement