इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में भी एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लग गई. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने में अचानक से एक विस्फोट हुआ जिसके बाद आग चारों तरफ फैल गई.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे के पास करीब 50 यात्रियों को लेकर पलिया जा रही प्राइवेट बस में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. बस में बैठे सभी यात्रियों ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचा ली. बीच सड़क पर निजी बस में लगी आग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
बता दें कि इसी माह महाराष्ट्र के पुणे में निजी बस में भीषण आग लग गई थी. आग बुझाने के दौरान 54 वर्षीय दमकल कर्मी घायल हो गया. ये घटना मुंबई बेंगलुरु हाईवे की थी.