लखीमपुर खीरी जिले में सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव से दो सितंबर को घर से लापता हुई 3 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर मौके से भागने वाले आरोपी लेख राम को शुक्रवार के दिन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में रेप और हत्या के आरोपी लेख राम के पैर में गोली लगी है. आरोपी को निघासन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, 2 सितंबर को घर से लापता हुई तीन साल की मासूम बच्ची का शव 3 सितंबर को गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था. गन्ने के खेत में 3 साल की बच्ची का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था.
गुरुवार को बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि 3 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस थाने में आरोपी लेखराम के खिलाफ बच्ची के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दी. सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की तलाश करना शुरू किया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुलिस ने पाया कि बच्ची की हत्या के बाद से फरार हुए लेखराम की लोकेशन आस पड़ोस के इलाके में ही आ रही थी. लखीमपुर खीरी जिले के एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए गन्ने के खेतों में घुसकर कांबिंग शुरू की. इसी दौरान जिले के एसपी और पुलिस टीम की मुठभेड़ में आरोपी लेखराम से हो गई.
मुठभेड़ के दौरान लेखराम ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लेखराम के पैर में गोली मार दी जिससे वह मौके पर ही गिर गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी लेखराम नेपाल भाग जाने की फिराक में था लेकिन इससे पहले पुलिस की मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
एसपी सतेन्द्र कुमार का कहना है कि जैसे ही इस बात की सूचना हमें मिली हमने चार टीमों का गठन किया. चारों टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया था कि अभियुक्त कहां हो सकता है. उसकी स्थिति कहां-कहां हो सकती है. उसके संबंध में टीमों ने कांबिंग की, इसी दौरान यह सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने ससुराल में है.
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम वहां पर गई थी. इस दौरान गन्ने के खेत की तरफ एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली लगी. तब जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस ऑपरेशन में एक सिपाही को भी गोली लगी है.