उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गांव के बाहर पेड़ से 2 दलित बहनों की लटकती हुई लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों बहनें नाबालिग हैं. मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि बुधवार दोपहर 3 युवक बेटियों को उठाकर ले गए और फिर हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए. यह वारदात निघासन थाना इलाके के तमोलीन गांव की है.
शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, हत्या और बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस बीच स्थानीय एसपी संजीव सुमन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, घटना की जानकारी मिलते ही लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत से गुस्साए लोग जाम लगाए हुए थे. एसपी संजीव सुमन लोगों से बातचीत करने लगे. इसी दौरान एसपी संजीव सुमन चौराहे पर जाम लगाए लोगों से उलझ गए और कहा कि- नेतागिरी मत करो. आगे उन्होंने कहा कि ये धमकी नहीं है, जो आप चाहेंगे वही कार्रवाई होगी, लेकिन नियम कानून को मत छेड़िए.
यहां देखिए पूरा वीडियो-
इससे पब्लिक और भड़क गई. जिले के एसपी संजीव सुमन द्वारा लोगों के साथ बहस बाजी करते हुए वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच मौके पर आईजी लक्ष्मी सिंह भी पहुंच गईं. अभी हालात कंट्रोल में है और पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
क्या है पूरा मामला
लखीमपुर खीरी जिले में निघासन थाना क्षेत्र के तमोलीन पुरवा गांव में एक गन्ने के खेत में लगे पेड़ में दो सगी बहनों के साथ शव लटकते हुए मिले. दोनों मृत बहनों की मां ने बताया, '15 साल और 17 साल की अपनी दोनों बेटियों के साथ बुधवार की दोपहर को वह घर के बाहर बैठी हुई थी. कुछ देर बाद बेटियों को बाहर छोड़कर वो कपड़े डालने के लिए घर के अंदर चली गईं और उसी वक्त बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंच गए.'
महिला ने आगे बताया, 'तीन में से दो अलग-अलग लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीटा और एक लड़के ने बाइक स्टार्ट की और दोनों को लेकर मौके से फरार हो गए, तीनों लड़के रोज आते थे. तीनों ही लालपुर के रहने वाले थे.' वहीं मृतका की बहना का दावा है कि कुछ रोज पहले ही आरोपी छोटू के खेत में उसकी बकरी मक्के के दो पेड़ चट कर गई थी, इसके बाद छोटू ने धमकी दी थी.