scorecardresearch
 

लखीमपुर बवाल: देखें BJP के काफिले का वीडियो, जिससे किसानों को कुचलने का है आरोप

लखीमपुर खीरी में बवाल के बीच बीजेपी के काफिले का वीडियो सामने आया है. घटनास्थल का लाइव वीडियो है, जिसमें बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ियां जा रही हैं जिससे किसानों को कुचलने का आरोप है.

Advertisement
X
किसानों के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी का काफिला
किसानों के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी का काफिला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत
  • हिंसा से पहले का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हो गया. हिंसा के बीच लखीमपुर में 8 लोगों की मौत की खबर है. किसान नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई, जिससे चार किसानों की मौत हो गई, साथ ही कई किसान घायल हुए हैं.

Advertisement

वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने आजतक से बातचीत में बताया कि किसानों की हिंसा में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और कार ड्राइवर की जान गई है. इस बीच बीजेपी के काफिले का वीडियो सामने आया है. घटनास्थल का लाइव वीडियो है, जिसमें बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ियां जा रही हैं जिससे किसानों के कुचलने का आरोप है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा था. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे उन्हें रिसीव करने जा रहे थे,लेकिन इस दौरान किसानों ने रास्ता रोक लिया और काले झंडे दिखाए. झड़प के दौरान गाड़ी की टक्कर से किसानों की मौत हो गई, जिसके बाद किसानों ने भारी हंगामा किया.

स्थिति को काबू में करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी भेजा है. पुलिस की कई कंपनियां भी मौके पर तैनात हैं. लखीमपुर की घटना के बाद किसान नेताओं ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है. किसान नेता राकेश टिकैत देर रात ही लखीमपुर खीरी पहुंच गए.

Advertisement

राकेश टिकैत ने कहा कि इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है. किसान नेताओं ने मांग की कि किसानों की हत्या के दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. कई किसान संगठनों ने किसानों से लखीमपुर पहुंचने की अपील की है.

 

Advertisement
Advertisement