Lakhimpur Kheri Updates: लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तार की मांग हो रही है.
लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में चीफ जस्टिस गुरुवार को सुनवाई करेंगे. वहीं, बुधवार रात लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका ने हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मुलाकात की. बता दें कि लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तार की मांग हो रही है.
पलिया में लवप्रीत के माता-पिता और दोनों बहनों से राहुल-प्रियंका ने बातचीत की और ढांढस बांधा. यहां से मिलने के बाद दोनों नेता निघासन में मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.
लंबे घमासान के बीच मिली इजाजत के बाद राहुल-प्रियंका सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंच चुके हैं. पलिया कलां में वो हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में चीफ जस्टिस कल सुनवाई करेंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं.
- दोपहर 01.00 बजेः किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास ग्राम लहबड़ी थाना धौरहरा जाएंगे.
- दोपहर 2:15 बजे: पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास निघासन जाएंगे.
- दोपहर 3:45 बजे: किसान लवप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पलिया जाएंगे.
थोड़ी देर में राहुल गांधी और प्रियंका लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं. यहां वो हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारवालों से मुलाकात करेंगे.
लखीमपुर जा रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सचिन पायलट ने कहा पुलिस हमें लेकर जा रही है और पूछने पर बता नहीं रही है कि कहां लेकर जा रही है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सीतापुर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. वो यहां हिंसा में मारे गए मृतक किसानों के परिवारों से मिलेंगे. वहीं, कल पीड़ित परिवार से मिलने अखिलेश यादव लखीमपुर पहुंच रहे हैं.
पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी के पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. पंजाब कांग्रेस 10 हजार वाहनों के काफिले के साथ 7 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगी. सभी एयरपोर्ट चौक पर जुटेंगे.
#WATCH | On way to violence-hit Lakhimpur Kheri, Congress delegation led by Rahul Gandhi reaches Sitapur to join party General Secretary Priyanka Gandhi Vadra who was put under detention in a guest house pic.twitter.com/QeoAsSJbRB
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
महाराष्ट्र कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुख व्यक्त करने का प्रस्ताव पारित किया. बैठक की शुरुआत में कैबिनेट मंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस प्रस्ताव को NCP के जयंत पाटिल ने पेश किया और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और शिवसेना के सुभाष देसाई ने इसका समर्थन किया. वहीं, लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में 11 अक्टूबर को बंद का ऐलान किया गया है. MVA के तीनों दलों शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी ने इसका समर्थन किया है.
लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद पुलिस ने हेल्प हेल्पलाइन नंबर 9454403800 और email- id.spkhi-up@nic.in जारी किया है. पुलिस ने जनता से घटना संबंधी जानकारी यहां साझा करने की अपील की है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर पहुंच चुके हैं. यहां वो प्रियंका गांधी से मिलेंगे और फिर लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे. बताया जा रहा है कि सीतापुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस की भी खबर आ रही है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत के परिवार से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद वो पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात करेंगे.
हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लखीमपुर में हुई घटना के संबंध में नसीहत देते हुए कहा, ‘‘विपक्षी पार्टियों को इस मामले को तुल देकर माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये समय इस प्रकार की चीजों को शांत करने का है न कि भड़काने का है.’’
सूत्रों का कहना है कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा कोई इस्तीफा नहीं दिया जाएगा. आज सुबह उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि अमित शाह ने उन्हें बुलाया नहीं था. वहीं, गृह राज्यमंत्री ने इंडिया टुडे को बताया कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो रही है. कई एजेंसियां बिना किसी दबाव के काम कर रही हैं. विपक्ष साजिश के तहत इस्तीफा मांग रहा है.
अजय मिश्रा गृहमंत्री से मुलाकात के बाद MoS नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और रूटीन काम फिर से शुरू किया. बता दें कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) ने 7 अक्टूबर को होने वाले अपने कार्यक्रम '7th National Conference of Heads of Prisons' में अजय मिश्र को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है. चर्चा थी कि वो कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे, लेकिन MoS गुरुवार को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर विवाद दो बातों को लेकर था. प्रशासन ने बकायदा रूट और गाड़ियां तय की हुई थीं लेकिन राहुल ने उनसे जाने से इनकार कर दिया. इसके अलावा प्रशासन राहुल को एयरपोर्ट के दूसरे गेट से निकालना चाहता था. लेकिन राहुल ने कहा कि वह मेन गेट से ही जाएंगे. प्रशासन राहुल को सीधा लखीमपुर जाने को कह रहा था, लेकिन राहुल ने कहा कि वह पहले सीतापुर जाएंगे और वहां से प्रियंका के साथ ही लखीमपुर जाएंगे. प्रसाशन ने राहुल की सारी बातें मान ली.
राहुल गांधी को अब इजाजत मिल गई है. राहुल गांधी अब एयरपोर्ट से बाहर निकल चुके हैं. राहुल गांधी के साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल भी हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनको निकलने नहीं देंगे तो एयरपोर्ट से धरने से हटेंगे नहीं. चाहे एक दिन, दो दिन, 15 दिन हो जाएं. राहुल ने कहा, 'सरकार कुछ बदमाशी करना चाहती है, मुझे नहीं पता क्या लेकिन इनका कुछ प्लान है. ये मुझे कैदी की तरह पुलिस की गाड़ी में लेकर जाना चाहते हैं.'
लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों के लिए पंजाब-छत्तीसगढ़ का बड़ा ऐलान. पंजाब के सीएम चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दोनों ने ऐलान किया है कि घटना में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी.
राहुल बोले, 'हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है. ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं. देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे.'
लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद राहुल गांधी ने कहा है कि उनको अपनी गाड़ी से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. फिलहाल राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं. राहुल ने कहा है कि वह अपनी गाड़ी से ही आगे जाना चाहते हैं, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जा रही. राहुल ने योगी सरकार पर निशाना साधा कि यह कैसी परमिशन है? दरअसल, फोर्स का कहना है कि लखीमपुर जाने के लिए प्रशासन ने जो एस्कोर्ट और रास्ता तय किया है उससे ही जाना होगा. लेकिन राहुल इसपर राजी नहीं हैं.
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी अब खत्म हो गई है. उनको यूपी पुलिस ने सीतापुर में रिहा कर दिया है. अब वह गेस्ट हाउस से कहीं भी जा सकती हैं. लेकिन अभी प्रियंका वहीं हैं, वह वहां राहुल गांधी का इंतजार कर रही हैं. वहां से ही दोनों आगे साथ लखीमपुर जाएंगे.
राहुल और प्रियंका किसान लवप्रीत के घर जाएंगे. इसके साथ दोनों पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे. राहुल-प्रियंका पलिया के रास्ते किसान-पत्रकार के घर जाएंगे. किसान लवप्रीत का घर चौखड़ा फार्म में है. वहीं पत्रकार का घर निघासन में है.
लखीमपुर प्रकरण से सहयोगी दल भी नाराज हैं. अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने मांग की है कि आशीष मिश्रा को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
कुछ घंटों में योगी सरकार न्यायिक जांच आयोग के गठन का ऐलान करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नाम का ऐलान होगा जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ पहुंच चुके हैं. वह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर लखनऊ पहुंचे हैं. बता दें कि पहले उनको लखनऊ में रोकने की बात कही गई थी लेकिन अब उनको लखीमपुर जाने दिया जाएगा. राहुल पहले सीतापुर में प्रियंका गांधी के पास जाएंगे. वहां से वह प्रियंका संग लखीमपुर जाएंगे.
अखिलेश यादव से पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि सीतापुर में जिस जगह उनको हिरासत में लेकर रखा गया था वहां अच्छी व्यवस्था नहीं थी और साफ सफाई भी नहीं थी. इसपर अखिलेश ने कहा कि इसपर वह टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि जहां उनको रखा गया था वहां भी कोई व्यवस्था नहीं थी. अखिलेश बोले कि वहां तो पुलिस तक नहीं थी ऐसे ही उनको छोड़ दिया गया था. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने किसी तरह का इंतजाम नहीं किया था, इंतजाम का जोर बस इसपर था कि कोई पीड़ित किसान परिवारों से ना मिलें.
सीतापुर में हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मैदान में संघर्ष करती नहीं दिखतीं. इसपर अखिलेश ने कहा कि वो कमरे में बंद थीं इसलिए संघर्ष नहीं देख पाईं. सबसे ज्यादा मुकदमे समाजवादियों पर दर्ज हुए, सबसे ज्यादा लाठियां समाजवादियों ने खाई. किसी को टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है कि किसी ने क्या किया. सबको अपना देखना चाहिए. दूसरी पार्टी के नेता पर उंगली उठाने का हक किसी को नहीं है. बता दें कि उस दिन अखिलेश को भी हिरासत में लिया गया था.
(इनपुट - अशोक सिंघल)
अखिलेश यादव ने आजतक से बात करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा. वह बोले कि जो लखीमपुर में हुआ वह तानाशाही का उदाहरण है. ऐसा हिटलरशाही में भी नहीं हुआ. जो लखीमपुर में हुआ वह किसानों के साथ अन्याय है. सरकार में अहंकार भरा पड़ा है. गृह राज्य मंत्री ने धमकी दी, उसका वीडियो वायरल है.
अखिलेश बोले, 'सरकार को गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए. बाकी दोषियों पर हत्या का केस चलना चाहिए. मोदी विदेश में कहते हैं कि देश में जीवंत लोकतंत्र है, क्या यही जीवंत लोकतंत्र है कि किसानों को कुचला जाए?' (इनपुट - अशोक सिंघल)
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी आज दिल्ली में हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बता दें कि लखीमपुर कांड में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.
योगी सरकार ने राजनीतिक पार्टियों को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. अब हर पार्टी से पांच-पांच लोग लखीमपुर जा सकते हैं. इसमें राहुल-प्रियंका तीन अन्य लोगों के साथ लखीमपुर जा सकते हैं. वहीं संजय सिंह भी पांच लोगों के साथ लखीमपुर पहुंच सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर पर सियासी जंग के बीच बड़ी खबर आई है. अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य तीन लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई है. यूपी सरकार ने इसकी जानकारी यूपी सरकार ने दी है. बता दें कि राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रहे हैं. वह वहां से लखीमपुर खीरी जाएंगे.
राहुल के दौरे से पहले एक बड़ी खबर आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामले के गर्म होने की वजह से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज ही सरेंडर कर सकते हैं. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाहजहांपुर पहुंच गए हैं. वह बण्डा ब्लॉक के नानकपुरी गुरुद्वारे में पहुंचे हैं. भारी संख्या में वहां सिख मौजूद हैं और समाजवादी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. अखिलेश सुनासिर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी करेंगे. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी से सटा हुआ इलाका है.
राहुल गांधी लखनऊ के लिए उड़ान भर चुके हैं. दूसरी तरफ लखनऊ में पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बाहर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुट रहे हैं, जिनको अंदर जाने से रोका जा रहा है. भारी बैरिकेडिंग की गई है. वहां एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अभी से जाम लग गया है.
राहुल गांधी की फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भर ली है. फ्लाइट से राहुल गांधी लखनऊ जा रहे हैं. उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हैं. लखनऊ से राहुल लखीमपुर जाना चाहते हैं लेकिन प्रसाशन ने साफ कहा है कि उनको आगे जाने नहीं दिया जाएगा. फ्लाइट में चन्नी ने कहा कि जहां भी किसानों के साथ गलत होगा, राहुल गांधी वहां खड़े होंगे.
Delhi: Congress leaders Rahul Gandhi, Bhupesh Baghel and Charanjit Channi onboard a flight to Lucknow, UP, to meet families of farmers who lost their lives in Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/kL7btW3hqn
— ANI (@ANI) October 6, 2021
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के काफिले को यूपी में इंदिरापुरम में यूपी गेट पर रोक लिया गया है. वह सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे.
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी आज दिल्ली पहुंचे हैं. वहां हाईकमान से उनकी मीटिंग होनी है. बता दें कि लखीमपुर कांड में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.
#WATCH MoS Ajay Mishra Teni at Ministry of Home Affairs, North Block in Delhi pic.twitter.com/ONNQILY80P
— ANI (@ANI) October 6, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर आजतक से बात की. उन्होंने कहा कि जब टीएमसी के पांच सांसद, भीम आर्मी के लोग लखीमपुर जा सकते हैं तो फिर कांग्रेस के नेताओं, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को ही रोकने की बात क्यों की जा रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुर कांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह बोले कि किसानों को गाड़ी से कुचला गया. लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पूरी सिस्टम हत्यारे का साथ दे रहा है. ऐसा तो सिर्फ हिंदी फिल्मों में देखा था. गाड़ी ने सिर्फ उन किसानों को नहीं कुचला. गाड़ी ने पूरे सिस्टम को कुचल दिया. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन नेताओं को रोका जाता है. यह कैसी आजादी है. पीड़ित परिवारों से मिलने वालों को रोका जा रहा है ऐसा तो अंग्रेज करते थे. अभी बोल रहे कि गाड़ी में मंत्री का बेटा नहीं था. एक हफ्ते बाद कहेंगे वहां गाड़ी ही नहीं थी. आगे बोल देंगे वहां कोई किसान ही नहीं था.
राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे ही हैं कि इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां बैरिकेडिंग लगा दी गई है. राहुल गांधी लखीमपुर जाना चाहते हैं, इसके लिए वह फ्लाइट से पहले लखनऊ आ रहे हैं.
बीजेपी के हमले के बीच राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट में दाखिल हो चुके हैं. 12.45 की उनकी फ्लाइट है. वह फ्लाइट से लखनऊ जा रहे हैं. वहां से वह लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं, हालांकि प्रशासन ने कहा है कि उनको लखनऊ एयरपोर्ट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. वह बोले कि राहुल भ्रमजाल फैला रहे हैं. पात्रा ने कहा राहुल गांधी ने हर बार की तरह गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया. गैर जिम्मेदाराना रवैया राहुल गांधी का दूसरा नाम बन गया है. पात्रा ने कहा कि राहुल ने पोस्ट मार्टम पर सवाल उठाए. क्या राहुल गांधी डॉक्टर हैं, पोस्टमार्टम करते हैं? यह भ्रम फैलाने वाला काम है.
राहुल गांधी द्वारा कहा गया था कि देश में लोकतंत्र नहीं है. इसपर पात्रा ने कहा कि लोकतंत्र है इसलिए ही राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम पर निशाना साध पाए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र कांग्रेस में नहीं है इसलिए कपिल सिब्बल द्वारा कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद उनके घर हमला हुआ.
राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ के लिए निकल गए हैं. सड़क मार्ग से उनका काफिला निकल गया है. बता दें कि राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं है. कहा गया है कि उनको लखनऊ में रोका जाएगा.
लखीमपुर हिंसा पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि युवराज को जोश आया कि बहन तो है ही, मैं कहां हूं. इसलिए मैं भी पर्यटन पर निकलता हूं. वह डेलिगेशन लेकर निकले, इजाजत नहीं मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बहुत बातें कहीं. युवराज उस वक्त बहुत छोटे रहे होंगे, भूल जाते होंगे. इस आजाद देश में लोगों पर नरसंहार हुआ है तो वह आपातकाल के दौरान हुआ. फिर इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख समुदाय का नरसंहार किया गया था. तब बीजेपी उन सिख समुदाय के साथ खड़े थे. मोदी सरकार सिखों के लिए सीएए बिल लाती है. लेकिन तब कांग्रेस उसका विरोध करती है. युवराज को नहीं भूलना चाहिए कि नरसंहार सिखों पर कांग्रेस के शासन काल में हुआ है.
सिंह ने आगे कहा कि यह हास्यपाद है कि वे कहते है की ग्राउंड रियलिटी किसी को नहीं पता. कांग्रेस के भाई बहन उछल रहे हैं, किसान यूनियन के नेता ने ज्वाइंट पीसी कर संतुष्टि जताई फिर भी अनाब शनाब सवाल कर रहे हैं. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने बताया है कि राहुल गांधी को लखनऊ से सीतापुर या लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सीतापुर के SP और DM ने हमें लिखित रूप से अवगत कराया है कि वहां प्रियंका गांधी हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं के आने से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने भी आग्रह किया है कि किसी भी परिस्थिति में राहुल गांधी को सीतापुर न आने दिया जाए.
पत्रकार ने सवाल किया कि प्रियंका ने पुलिस द्वारा बुरे बर्ताव की बात कही है. इसपर राहुल ने कहा कि हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए, हमारे साथ बुरा बर्ताव कीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी ट्रेनिंग ही ऐसी है. मुद्दा किसानों का है, उसकी बात करते रहेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था. अब यहां तानाशाही है. राजनेता यूपी में नहीं जा सकते. इससे पहले प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के सवाल पर राहुल ने कहा, प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन यहां बड़ा मुद्दा किसानों का है.
हमारा काम प्रेशर बनाना है. हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब कार्रवाई हुई. अगर हाथरस में हम ना जाते तो अपराधी बचकर निकल जाते. सरकार इस मुद्दे पर हमको दूर रखना चाहती है ताकि प्रेशर ना बनाया जा सके.
यूपी में क्रिमिनल कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर, रेप. वहां आरोपी बाहर होते हैं, पीड़ित जेल में होते हैं या फिर मारे जाते हैं.
राहुल गांधी ने कहा पीएम कल लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं गए. राहुल गांधी ने कहा कि वह आज लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि यूपी सरकार ने राहुल को सीतापुर या लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है. राहुल ने कहा कि हम तीन ही लोग लखीमपुर जाना चाहते हैं. धारा 144 में पांच लोग नहीं जा सकते, इसलिए हम तीन ही जाना चाहते हैं. हमने प्रशासन को पत्र लिखा है.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. वह बोले कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. इससे पहले उनकी जमीन छीनी गई. तीन नए कानून लाए गए. इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी को इजाजत नहीं दी है. अगर वह लखनऊ आएंगे तो हम उनसे गुजारिश करेंगे कि वह सीतापुर या लखीमपुर खीरी ना जाएं. दोनों जगह के एसपी और डीएम ने कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देकर यह गुजारिश की है.
पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम दिल्ली पहुंच चुके हैं. कुछ देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
Congress leaders Rahul Gandhi, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel and Punjab CM Charanjit Channi at the party office in Delhi
— ANI (@ANI) October 6, 2021
A 5-member delegation led by Rahul Gandhi will visit Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh today pic.twitter.com/YMt3HBekBU
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कहा है कि आज 1 बजे राहुल गांधी लखनऊ आ रहे हैं. वे भी लखीमपुर में परिवारों से मिलने जाना चाहते हैं. प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया है कि जबतक मंत्री का इस्तीफा न हो जाए और उनके बेटे पर कार्रवाई न हो जाए ये संघर्ष जारी रहेगा.
लखीमपुर के बाद अब सीतापुर में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. बता दें कि सीतापुर के गेस्ट हाउस में भी प्रियंका गांधी को रखा गया है.
कुछ देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसमें वह लखीमपुर खीरी हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर बात कर सकते हैं. दूसरी तरफ सचिन पायलट सीतापुर के लिए निकल गए हैं. वह दिल्ली से सड़क के रास्ते से सीतापुर जाएंगे.
अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी भले नहीं पहुंच पाए, लेकिन वह आज शाहजहांपुर जाकर बड़ा संदेश देना चाहते हैं. अखिलेश बंडा के सुनासिर नाथ मंदिर में पूजा करेंगे और नानकपुरी गुरुद्वारे में अमावस्या पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. अखिलेश यादव नानकपुरी जहां जा रहे हैं, उसकी सीमावर्ती पीलीभीत और लखीमपुर जनपद से लगी है. यह तराई बेल्ट है, जहां सिख वोटर काफी अहम है.
किसान नेता राकेश टिकैत जो कि रविवार रात से लखीमपुर खीरी में थे, वे अपने समर्थकों संग लखीमपुर खीरी से वापस लौट गए हैं. बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान संगठनों और प्रशासन के बीच बातचीत में टिकैत ने पुल का काम किया था. उनके सामने ही दोनों पक्षों में समझौता हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने आर्थिक सहायता और न्यायिक जांच कराने का भरोसा दिया था.
दोबारा पोस्टमार्टम बाद घर पहुंचे मृतक गुरविंदर सिंह का भी अंतिम संस्कार हो गया है. गुरविंदर के पैतृक गांव नबीनगर मोहरनिया में अंतिम संस्कार हुआ.
प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर दावा किया है कि उनको लखनऊ जाने से रोका गया. रोबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह अरनी पत्नी का हाल जानने सीतापुर जाने के लिए लखनऊ के लिए निकले थे. वाड्रा के मुताबिक, उनको लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया.
मंगलवार को ही मृतक चार किसानों के परिवारों को सहायता राशि सौंपी गई. तस्वीर में मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिजन हैं. बता दें कि प्रसाशन ने घटना में मारे गए चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की बात कही थी. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलेगी. वहीं मामले की न्यायिक जांच होगी. घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी.
लखीमपुर हिंसा में जिन चार किसानों की मौत हुई थी, उनमें से तीन का मंगलवार को अंतिम संस्कार हो गया. वहीं चौथे किसान गुरविंदर सिंह जो कि बहराइच के रहने वाले थे उनका दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया था. अब पोस्टमार्टम के बाद शव दोबारा उनके गांव नबीनगर मोहरनिया पहुंच गया है. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. (कुमार कुणाल)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से सियासत धधक रही है. 55 घंटे बीत जाने के बीच घटना से जुड़े कम से कम 10 वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक 8 लोगों की मौत के मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 12:30 बजे राहुल गांधी लखनऊ पंहुचेंगे. राहुल प्रियंका से मिलने सीतापुर और पीड़ित किसानों से मिलने लखीमपुर भी जाएंगे. राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट, चरणजीत चन्नी,भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल भी लखीमपुर जाएंगे. हालांकि, योगी सरकार ने राहुल गांधी के दौरे के लिए अनुमति नहीं दी है.