scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Updates: पीड़ित परिवारों से मिले राहुल-प्रियंका, सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को CJI करेंगे सुनवाई

aajtak.in | लखीमपुर खीरी | 06 अक्टूबर 2021, 11:46 PM IST

Lakhimpur Kheri Updates: लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में चीफ जस्टिस गुरुवार को सुनवाई करेंगे. वहीं, बुधवार रात लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका ने हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मुलाकात की.

lakhimpur incident lakhimpur incident

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया
  • राहुल-प्रियंका ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
  • आज गृहमंत्री अमित शाह से मिले अजय मिश्रा
  • लखीमपुर खीरी हिंसा में गई थी 8 लोगों की जान

Lakhimpur Kheri Updates: लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तार की मांग हो रही है. 

11:46 PM (3 वर्ष पहले)

बुधवार रात तक गरम रहा माहौल

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में चीफ जस्टिस गुरुवार को सुनवाई करेंगे. वहीं, बुधवार रात लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका ने हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार से मुलाकात की. बता दें कि लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद का विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तार की मांग हो रही है.

10:51 PM (3 वर्ष पहले)

मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं राहुल-प्रियंका

Posted by :- Tirupati Srivastava

 पलिया में लवप्रीत के माता-पिता और दोनों बहनों से राहुल-प्रियंका ने बातचीत की और ढांढस बांधा. यहां से मिलने के बाद दोनों नेता निघासन में मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. 

9:47 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल-प्रियंका लखीमपुर खीरी पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava

लंबे घमासान के बीच मिली इजाजत के बाद राहुल-प्रियंका सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंच चुके हैं. पलिया कलां में वो हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.

9:27 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में चीफ जस्टिस कल सुनवाई करेंगे. 

Advertisement
8:32 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश का लखीमपुर दौरा कल

Posted by :- Tirupati Srivastava

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं.

- दोपहर 01.00 बजेः  किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास ग्राम लहबड़ी थाना धौरहरा जाएंगे. 
- दोपहर 2:15 बजे:  पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास निघासन जाएंगे. 
- दोपहर 3:45 बजे:  किसान लवप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पलिया जाएंगे. 

8:08 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं प्रियंका-रांहुल

Posted by :- Tirupati Srivastava

थोड़ी देर में राहुल गांधी और प्रियंका लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं. यहां वो हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारवालों से मुलाकात करेंगे. 

6:55 PM (3 वर्ष पहले)

सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम हिरासत में लिए गए

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर जा रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सचिन पायलट ने कहा पुलिस हमें लेकर जा रही है और पूछने पर बता नहीं रही है कि कहां लेकर जा रही है. 

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल-प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सीतापुर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. वो यहां हिंसा में मारे गए मृतक किसानों के परिवारों से मिलेंगे. वहीं, कल पीड़ित परिवार से मिलने अखिलेश यादव लखीमपुर पहुंच रहे हैं. 

5:52 PM (3 वर्ष पहले)

10 हजार वाहनों के साथ लखीमपुर खीरी कूच करेंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी के पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. पंजाब कांग्रेस 10 हजार वाहनों के काफिले के साथ 7 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगी. सभी एयरपोर्ट चौक पर जुटेंगे. 

Advertisement
5:36 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका से मिलने पहुंचे राहुल

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:35 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के मंत्रियों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Tirupati Srivastava

महाराष्ट्र कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुख व्यक्त करने का प्रस्ताव पारित किया. बैठक की शुरुआत में कैबिनेट मंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस प्रस्ताव को NCP के जयंत पाटिल ने पेश किया और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और शिवसेना के सुभाष देसाई ने इसका समर्थन किया. वहीं, लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में 11 अक्टूबर को बंद का ऐलान किया गया है. MVA के तीनों दलों शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी ने इसका समर्थन किया है. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर और email

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद पुलिस ने हेल्प हेल्पलाइन नंबर 9454403800 और email- id.spkhi-up@nic.in जारी किया है. पुलिस ने जनता से घटना संबंधी जानकारी यहां साझा करने की अपील की है.

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे राहुल

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर पहुंच चुके हैं. यहां वो प्रियंका गांधी से मिलेंगे और फिर लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे. बताया जा रहा है कि सीतापुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस की भी खबर आ रही है.

4:36 PM (3 वर्ष पहले)

लवप्रीत के परिवार से मिलने पहुंचे संजय सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत के परिवार से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद वो पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
4:13 PM (3 वर्ष पहले)

अनिल विज ने दी नसीहत

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को लखीमपुर में हुई घटना के संबंध में नसीहत देते हुए कहा, ‘‘विपक्षी पार्टियों को इस मामले को तुल देकर माहौल खराब करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये समय इस प्रकार की चीजों को शांत करने का है न कि भड़काने का है.’’


 

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

इस्तीफा नहीं देंगे गृह राज्यमंत्री टेनी!

Posted by :- Tirupati Srivastava

सूत्रों का कहना है कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा कोई इस्तीफा नहीं दिया जाएगा. आज सुबह उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि अमित शाह ने उन्हें बुलाया नहीं था. वहीं, गृह राज्यमंत्री ने इंडिया टुडे को बताया कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो रही है. कई एजेंसियां ​​बिना किसी दबाव के काम कर रही हैं. विपक्ष साजिश के तहत इस्तीफा मांग रहा है. 

अजय मिश्रा गृहमंत्री से मुलाकात के बाद MoS नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और रूटीन काम फिर से शुरू किया. बता दें कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) ने 7 अक्टूबर को होने वाले अपने कार्यक्रम '7th National Conference of Heads of Prisons' में अजय मिश्र को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है. चर्चा थी कि वो कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे, लेकिन MoS गुरुवार को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

3:26 PM (3 वर्ष पहले)

"हमारे आगे वाली गाड़ी किसानों को रौंदती.....', सामने आया लखीमपुर कांड का नया वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

 

3:17 PM (3 वर्ष पहले)

पहले सीतापुर जाएंगे राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर विवाद दो बातों को लेकर था. प्रशासन ने बकायदा रूट और गाड़ियां तय की हुई थीं लेकिन राहुल ने उनसे जाने से इनकार कर दिया. इसके अलावा प्रशासन राहुल को एयरपोर्ट के दूसरे गेट से निकालना चाहता था. लेकिन राहुल ने कहा कि वह मेन गेट से ही जाएंगे. प्रशासन राहुल को सीधा लखीमपुर जाने को कह रहा था, लेकिन राहुल ने कहा कि वह पहले सीतापुर जाएंगे और वहां से प्रियंका के साथ ही लखीमपुर जाएंगे. प्रसाशन ने राहुल की सारी बातें मान ली.

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ एयरपोर्ट से निकले राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी को अब इजाजत मिल गई है. राहुल गांधी अब एयरपोर्ट से बाहर निकल चुके हैं. राहुल गांधी के साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल भी हैं.

Advertisement
3:03 PM (3 वर्ष पहले)

सरकार बदमाशी कर रही - राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनको निकलने नहीं देंगे तो एयरपोर्ट से धरने से हटेंगे नहीं. चाहे एक दिन, दो दिन, 15 दिन हो जाएं. राहुल ने कहा, 'सरकार कुछ बदमाशी करना चाहती है, मुझे नहीं पता क्या लेकिन इनका कुछ प्लान है. ये मुझे कैदी की तरह पुलिस की गाड़ी में लेकर जाना चाहते हैं.'

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब-छत्तीसगढ़ देगा 50-50 लाख की आर्थिक मदद

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों के लिए पंजाब-छत्तीसगढ़ का बड़ा ऐलान. पंजाब के सीएम चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दोनों ने ऐलान किया है कि घटना में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी.

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल बोले - पुलिस की गाड़ी से नहीं जाएंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल बोले, 'हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है. ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं. देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे.'

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए राहुल

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद राहुल गांधी ने कहा है कि उनको अपनी गाड़ी से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. फिलहाल राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं. राहुल ने कहा है कि वह अपनी गाड़ी से ही आगे जाना चाहते हैं, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जा रही. राहुल ने योगी सरकार पर निशाना साधा कि यह कैसी परमिशन है? दरअसल, फोर्स का कहना है कि लखीमपुर जाने के लिए प्रशासन ने जो एस्कोर्ट और रास्ता तय किया है उससे ही जाना होगा. लेकिन राहुल इसपर राजी नहीं हैं.

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

गिरफ्तारी खत्म, राहुल का इंतजार कर रहीं प्रियंका

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी अब खत्म हो गई है. उनको यूपी पुलिस ने सीतापुर में रिहा कर दिया है. अब वह गेस्ट हाउस से कहीं भी जा सकती हैं. लेकिन अभी प्रियंका वहीं हैं, वह वहां राहुल गांधी का इंतजार कर रही हैं. वहां से ही दोनों आगे साथ लखीमपुर जाएंगे.

राहुल और प्रियंका किसान लवप्रीत के घर जाएंगे. इसके साथ दोनों पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे. राहुल-प्रियंका पलिया के रास्ते किसान-पत्रकार के घर जाएंगे. किसान लवप्रीत का घर चौखड़ा फार्म में है. वहीं पत्रकार का घर निघासन में है. 

Advertisement
2:19 PM (3 वर्ष पहले)

अपना दल ने की आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर प्रकरण से सहयोगी दल भी नाराज हैं. अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने मांग की है कि आशीष मिश्रा को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

न्यायिक जांच आयोग के गठन का आज होगा ऐलान

Posted by :- Vishnu Rawal

कुछ घंटों में योगी सरकार न्यायिक जांच आयोग के गठन का ऐलान करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नाम का ऐलान होगा जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे.

2:02 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल लखनऊ पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ पहुंच चुके हैं. वह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर लखनऊ पहुंचे हैं. बता दें कि पहले उनको लखनऊ में रोकने की बात कही गई थी लेकिन अब उनको लखीमपुर जाने दिया जाएगा. राहुल पहले सीतापुर में प्रियंका गांधी के पास जाएंगे. वहां से वह प्रियंका संग लखीमपुर जाएंगे.

1:59 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव से पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि सीतापुर में जिस जगह उनको हिरासत में लेकर रखा गया था वहां अच्छी व्यवस्था नहीं थी और साफ सफाई भी नहीं थी. इसपर अखिलेश ने कहा कि इसपर वह टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि जहां उनको रखा गया था वहां भी कोई व्यवस्था नहीं थी. अखिलेश बोले कि वहां तो पुलिस तक नहीं थी ऐसे ही उनको छोड़ दिया गया था. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने किसी तरह का इंतजाम नहीं किया था, इंतजाम का जोर बस इसपर था कि कोई पीड़ित किसान परिवारों से ना मिलें.

सीतापुर में हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मैदान में संघर्ष करती नहीं दिखतीं. इसपर अखिलेश ने कहा कि वो कमरे में बंद थीं इसलिए संघर्ष नहीं देख पाईं. सबसे ज्यादा मुकदमे समाजवादियों पर दर्ज हुए, सबसे ज्यादा लाठियां समाजवादियों ने खाई. किसी को टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है कि किसी ने क्या किया. सबको अपना देखना चाहिए. दूसरी पार्टी के नेता पर उंगली उठाने का हक किसी को नहीं है. बता दें कि उस दिन अखिलेश को भी हिरासत में लिया गया था.

(इनपुट - अशोक सिंघल)

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

जो लखीमपुर में हुआ वह तानाशाही - अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव ने आजतक से बात करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा. वह बोले कि जो लखीमपुर में हुआ वह तानाशाही का उदाहरण है. ऐसा हिटलरशाही में भी नहीं हुआ. जो लखीमपुर में हुआ वह किसानों के साथ अन्याय है. सरकार में अहंकार भरा पड़ा है. गृह राज्य मंत्री ने धमकी दी, उसका वीडियो वायरल है. 

अखिलेश बोले, 'सरकार को गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए. बाकी दोषियों पर हत्या का केस चलना चाहिए. मोदी विदेश में कहते हैं कि देश में जीवंत लोकतंत्र है, क्या यही जीवंत लोकतंत्र है कि किसानों को कुचला जाए?' (इनपुट - अशोक सिंघल)

Advertisement
1:42 PM (3 वर्ष पहले)

गृह मंत्री अमित शाह से मिले अजय मिश्रा

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी आज दिल्ली में हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बता दें कि लखीमपुर कांड में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.

1:35 PM (3 वर्ष पहले)

सभी राजनीतिक पार्टियों को लखीमपुर जाने की इजाजत

Posted by :- Vishnu Rawal

योगी सरकार ने राजनीतिक पार्टियों को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. अब हर पार्टी से पांच-पांच लोग लखीमपुर जा सकते हैं. इसमें राहुल-प्रियंका तीन अन्य लोगों के साथ लखीमपुर जा सकते हैं. वहीं संजय सिंह भी पांच लोगों के साथ लखीमपुर पहुंच सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

1:08 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल-प्रियंका को मिली लखीमपुर जाने की इजाजत

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर पर सियासी जंग के बीच बड़ी खबर आई है. अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य तीन लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई है. यूपी सरकार ने इसकी जानकारी यूपी सरकार ने दी है. बता दें कि राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रहे हैं. वह वहां से लखीमपुर खीरी जाएंगे.

12:51 PM (3 वर्ष पहले)

सरेंडर कर सकते हैं आशीष मिश्रा?

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल के दौरे से पहले एक बड़ी खबर आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामले के गर्म होने की वजह से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज ही सरेंडर कर सकते हैं. (इनपुट - समर्थ श्रीवास्तव)

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर पहुंचे अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाहजहांपुर पहुंच गए हैं. वह बण्डा ब्लॉक के नानकपुरी गुरुद्वारे में पहुंचे हैं. भारी संख्या में वहां सिख मौजूद हैं और समाजवादी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. अखिलेश सुनासिर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी करेंगे. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी से सटा हुआ इलाका है.

Advertisement
12:45 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी को सीतापुर-लखीमपुर जाने से रोकने की क्या है वजह, लखनऊ कमिश्नर ने बताया

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:44 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ में जुट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी लखनऊ के लिए उड़ान भर चुके हैं. दूसरी तरफ लखनऊ में पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बाहर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुट रहे हैं, जिनको अंदर जाने से रोका जा रहा है. भारी बैरिकेडिंग की गई है. वहां एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अभी से जाम लग गया है.

12:36 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की फ्लाइट ने भरी उड़ान

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी की फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भर ली है. फ्लाइट से राहुल गांधी लखनऊ जा रहे हैं. उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हैं. लखनऊ से राहुल लखीमपुर जाना चाहते हैं लेकिन प्रसाशन ने साफ कहा है कि उनको आगे जाने नहीं दिया जाएगा. फ्लाइट में चन्नी ने कहा कि जहां भी किसानों के साथ गलत होगा, राहुल गांधी वहां खड़े होंगे.

12:33 PM (3 वर्ष पहले)

सचिन पायलट का काफिला रोका गया

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के काफिले को यूपी में इंदिरापुरम में यूपी गेट पर रोक लिया गया है. वह सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे.

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचे मंत्री अजय मिश्रा

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी आज दिल्ली पहुंचे हैं. वहां हाईकमान से उनकी मीटिंग होनी है. बता दें कि लखीमपुर कांड में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.

Advertisement
12:19 PM (3 वर्ष पहले)

सिर्फ कांग्रेसी नेताओं को रोका जा रहा - रणदीप सुरजेवाला

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर आजतक से बात की. उन्होंने कहा कि जब टीएमसी के पांच सांसद, भीम आर्मी के लोग लखीमपुर जा सकते हैं तो फिर कांग्रेस के नेताओं, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को ही रोकने की बात क्यों की जा रही है.
 

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

...ऐसा तो सिर्फ हिंदी फिल्मों में देखा - केजरीवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुर कांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह बोले कि किसानों को गाड़ी से कुचला गया. लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पूरी सिस्टम हत्यारे का साथ दे रहा है. ऐसा तो सिर्फ हिंदी फिल्मों में देखा था. गाड़ी ने सिर्फ उन किसानों को नहीं कुचला. गाड़ी ने पूरे सिस्टम को कुचल दिया. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन नेताओं को रोका जाता है. यह कैसी आजादी है. पीड़ित परिवारों से मिलने वालों को रोका जा रहा है ऐसा तो अंग्रेज करते थे. अभी बोल रहे कि गाड़ी में मंत्री का बेटा नहीं था. एक हफ्ते बाद कहेंगे वहां गाड़ी ही नहीं थी. आगे बोल देंगे वहां कोई किसान ही नहीं था.

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे ही हैं कि इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां बैरिकेडिंग लगा दी गई है. राहुल गांधी लखीमपुर जाना चाहते हैं, इसके लिए वह फ्लाइट से पहले लखनऊ आ रहे हैं.

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी के हमले के बीच राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट में दाखिल हो चुके हैं. 12.45 की उनकी फ्लाइट है. वह फ्लाइट से लखनऊ जा रहे हैं. वहां से वह लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं, हालांकि प्रशासन ने कहा है कि उनको लखनऊ एयरपोर्ट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

PM मोदी कल लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं गए: राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
11:47 AM (3 वर्ष पहले)

संबित पात्रा बोले - राहुल भ्रमजाल फैला रहे हैं

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. वह बोले कि राहुल भ्रमजाल फैला रहे हैं. पात्रा ने कहा राहुल गांधी ने हर बार की तरह गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया. गैर जिम्मेदाराना रवैया राहुल गांधी का दूसरा नाम बन गया है. पात्रा ने कहा कि राहुल ने पोस्ट मार्टम पर सवाल उठाए. क्या राहुल गांधी डॉक्टर हैं, पोस्टमार्टम करते हैं? यह भ्रम फैलाने वाला काम है.

राहुल गांधी द्वारा कहा गया था कि देश में लोकतंत्र नहीं है. इसपर पात्रा ने कहा कि लोकतंत्र है इसलिए ही राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम पर निशाना साध पाए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र कांग्रेस में नहीं है इसलिए कपिल सिब्बल द्वारा कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद उनके घर हमला हुआ.

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी लखनऊ के लिए निकले

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ के लिए निकल गए हैं. सड़क मार्ग से उनका काफिला निकल गया है. बता दें कि राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं है. कहा गया है कि उनको लखनऊ में रोका जाएगा.

11:29 AM (3 वर्ष पहले)

आज दिल्ली सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर हिंसा पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
 

11:22 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का राहुल गांधी पर वार

Posted by :- Vishnu Rawal

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि युवराज को जोश आया कि बहन तो है ही, मैं कहां हूं. इसलिए मैं भी पर्यटन पर निकलता हूं. वह डेलिगेशन लेकर निकले, इजाजत नहीं मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बहुत बातें कहीं. युवराज उस वक्त बहुत छोटे रहे होंगे, भूल जाते होंगे. इस आजाद देश में लोगों पर नरसंहार हुआ है तो वह आपातकाल के दौरान हुआ. फिर इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख समुदाय का नरसंहार किया गया था. तब बीजेपी उन सिख समुदाय के साथ खड़े थे. मोदी सरकार सिखों के लिए सीएए बिल लाती है. लेकिन तब कांग्रेस उसका विरोध करती है. युवराज को नहीं भूलना चाहिए कि नरसंहार सिखों पर कांग्रेस के शासन काल में हुआ है.

सिंह ने आगे कहा कि यह हास्यपाद है कि वे कहते है की ग्राउंड रियलिटी किसी को नहीं पता. कांग्रेस के भाई बहन उछल रहे हैं, किसान यूनियन के नेता ने ज्वाइंट पीसी कर संतुष्टि जताई फिर भी अनाब शनाब सवाल कर रहे हैं. (इनपुट - अभिषेक मिश्रा)
 

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का लखनऊ से आगे जाना मुश्किल

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने बताया है कि राहुल गांधी को लखनऊ से सीतापुर या लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सीतापुर के SP और DM ने हमें लिखित रूप से अवगत कराया है कि वहां प्रियंका गांधी हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं के आने से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने भी आग्रह किया है कि किसी भी परिस्थिति में राहुल गांधी को सीतापुर न आने दिया जाए.
 

Advertisement
10:29 AM (3 वर्ष पहले)

हमें मार दीजिए, फर्क नहीं पड़ता - राहुल

Posted by :- Vishnu Rawal

पत्रकार ने सवाल किया कि प्रियंका ने पुलिस द्वारा बुरे बर्ताव की बात कही है. इसपर राहुल ने कहा कि हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए, हमारे साथ बुरा बर्ताव कीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी ट्रेनिंग ही ऐसी है. मुद्दा किसानों का है, उसकी बात करते रहेंगे.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

'पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, अब यहां तानाशाही है'

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी ने कहा कि पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था. अब यहां तानाशाही है. राजनेता यूपी में नहीं जा सकते. इससे पहले प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के सवाल पर राहुल ने कहा, प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन यहां बड़ा मुद्दा किसानों का है.
 

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब कार्रवाई हुई - राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

हमारा काम प्रेशर बनाना है. हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब कार्रवाई हुई. अगर हाथरस में हम ना जाते तो अपराधी बचकर निकल जाते. सरकार इस मुद्दे पर हमको दूर रखना चाहती है ताकि प्रेशर ना बनाया जा सके.

10:21 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में खुले घूमते हैं अपराधी - राहुल

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में क्रिमिनल कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर, रेप. वहां आरोपी बाहर होते हैं, पीड़ित जेल में होते हैं या फिर मारे जाते हैं.

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर जाने की करूंगा कोशिश - राहुल

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी ने कहा पीएम कल लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं गए. राहुल गांधी ने कहा कि वह आज लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि यूपी सरकार ने राहुल को सीतापुर या लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है. राहुल ने कहा कि हम तीन ही लोग लखीमपुर जाना चाहते हैं. धारा 144 में पांच लोग नहीं जा सकते, इसलिए हम तीन ही जाना चाहते हैं. हमने प्रशासन को पत्र लिखा है.

Advertisement
10:16 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, सरकार पर हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. वह बोले कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. इससे पहले उनकी जमीन छीनी गई. तीन नए कानून लाए गए. इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं 

10:12 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी को सीतापुर या लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी को इजाजत नहीं दी है. अगर वह लखनऊ आएंगे तो हम उनसे गुजारिश करेंगे कि वह सीतापुर या लखीमपुर खीरी ना जाएं. दोनों जगह के एसपी और डीएम ने कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देकर यह गुजारिश की है. 

10:02 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचे चन्नी और बघेल

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम दिल्ली पहुंच चुके हैं. कुछ देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

एक बजे लखनऊ पहुंचेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कहा है कि आज 1 बजे राहुल गांधी लखनऊ आ रहे हैं. वे भी लखीमपुर में परिवारों से मिलने जाना चाहते हैं. प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया है कि जबतक मंत्री का इस्तीफा न हो जाए और उनके बेटे पर कार्रवाई न हो जाए ये संघर्ष जारी रहेगा.

9:48 AM (3 वर्ष पहले)

सीतापुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर के बाद अब सीतापुर में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. बता दें कि सीतापुर के गेस्ट हाउस में भी प्रियंका गांधी को रखा गया है.

Advertisement
9:36 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Vishnu Rawal

कुछ देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसमें वह लखीमपुर खीरी हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर बात कर सकते हैं. दूसरी तरफ सचिन पायलट सीतापुर के लिए निकल गए हैं. वह दिल्ली से सड़क के रास्ते से सीतापुर जाएंगे.

9:11 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर हादसे में मारे गए तीन किसानों का अंतिम संस्कार, चौथे मृतक का दोबारा पोस्टमार्टम

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:00 AM (3 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर जाएंगे अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी भले नहीं पहुंच पाए, लेकिन वह आज शाहजहांपुर जाकर बड़ा संदेश देना चाहते हैं. अखिलेश बंडा के सुनासिर नाथ मंदिर में पूजा करेंगे और नानकपुरी गुरुद्वारे में अमावस्या पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. अखिलेश यादव नानकपुरी जहां जा रहे हैं, उसकी सीमावर्ती पीलीभीत और लखीमपुर जनपद से लगी है. यह तराई बेल्ट है, जहां सिख वोटर काफी अहम है.

8:34 AM (3 वर्ष पहले)

टिकैत समर्थकों संग वापस लौटे

Posted by :- Vishnu Rawal

किसान नेता राकेश टिकैत जो कि रविवार रात से लखीमपुर खीरी में थे, वे अपने समर्थकों संग लखीमपुर खीरी से वापस लौट गए हैं. बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान संगठनों और प्रशासन के बीच बातचीत में टिकैत ने पुल का काम किया था. उनके सामने ही दोनों पक्षों में समझौता हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने आर्थिक सहायता और न्यायिक जांच कराने का भरोसा दिया था.

8:25 AM (3 वर्ष पहले)

चौथे किसान का भी हुआ अंतिम संस्कार

Posted by :- Vishnu Rawal

दोबारा पोस्टमार्टम बाद घर पहुंचे मृतक गुरविंदर सिंह का भी अंतिम संस्कार हो गया है. गुरविंदर के पैतृक गांव नबीनगर मोहरनिया में अंतिम संस्कार हुआ.

Advertisement
8:21 AM (3 वर्ष पहले)

Exclusive: लखीमपुर कांड की कहानी, घटना के दौरान जीप से भागे शख्स की जुबानी

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:55 AM (3 वर्ष पहले)

रोबर्ट वाड्रा बोले - मुझे लखनऊ जाने से रोका गया

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर दावा किया है कि उनको लखनऊ जाने से रोका गया. रोबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह अरनी पत्नी का हाल जानने सीतापुर जाने के लिए लखनऊ के लिए निकले थे. वाड्रा के मुताबिक, उनको लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया.

7:52 AM (3 वर्ष पहले)

मृतक किसानों के परिवारों को सौंपी गई सहायता राशि

Posted by :- Vishnu Rawal

मंगलवार को ही मृतक चार किसानों के परिवारों को सहायता राशि सौंपी गई. तस्वीर में मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिजन हैं. बता दें कि प्रसाशन ने घटना में मारे गए चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की बात कही थी. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलेगी. वहीं मामले की न्यायिक जांच होगी. घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी.

7:50 AM (3 वर्ष पहले)

तीन किसानों का हुआ अंतिम संस्कार

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर हिंसा में जिन चार किसानों की मौत हुई थी, उनमें से तीन का मंगलवार को अंतिम संस्कार हो गया. वहीं चौथे किसान गुरविंदर सिंह जो कि बहराइच के रहने वाले थे उनका दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया था. अब पोस्टमार्टम के बाद शव दोबारा उनके गांव नबीनगर मोहरनिया पहुंच गया है. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. (कुमार कुणाल)

7:48 AM (3 वर्ष पहले)

55 घंटे में आए 10 वीडियो, गिरफ्तारी जीरो

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से सियासत धधक रही है. 55 घंटे बीत जाने के बीच घटना से जुड़े कम से कम 10 वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक 8 लोगों की मौत के मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
7:47 AM (3 वर्ष पहले)

Lakhimpur की घटना का क्या है सच? सामने आए ये 3 नए वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:46 AM (3 वर्ष पहले)

आज लखीमपुर जाएंगे राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 12:30 बजे राहुल गांधी लखनऊ पंहुचेंगे. राहुल प्रियंका से मिलने सीतापुर और पीड़ित किसानों से मिलने लखीमपुर भी जाएंगे. राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट, चरणजीत चन्नी,भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल भी लखीमपुर जाएंगे. हालांकि, योगी सरकार ने राहुल गांधी के दौरे के लिए अनुमति नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement