मुनव्वर राना की बड़ी बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. सुमैया राणा सोमवार को लखीमपुर खीरी गई थीं. वहां पर उन्होंने मृतक और घायल किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी. इसी मामले को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक उन्हें सोमवार रात करीब 11 बजे के आसपास से नजरबंद किया गया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कई वीडियो और फोटो डाले हैं. एक ट्वीट में उन्होंने एक फोटो डाली है. इस फोटो में उनके साथ कई पुलिस कर्मी दिखाई दे रहे हैं. साथ में महिला पुलिस कर्मी भी है. सुमैया राणा ने फोटो कैप्शन में लिखा है- आधी रात से कैद कर दी गई.
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो डाला है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बीजेपी की तानाशाही एक महिला के घर रात एक बजे फोर्स के साथ आती है और बेटी बचाओ की बात करते हैं. यूपी पुलिस शर्म करो.'
Bjp ki tanashahi ek mahila ke ghar raat 1 baje force ke sath police aati hai
— Sumaiya Rana (@RanaSumaiya) October 4, 2021
Aur baat beti bachao ki karte hain shame on you u p police and up government @yadavakhilesh@ANI @ANINewsUP @PTI_News @aajtak pic.twitter.com/6PYHOW7uFL
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री के बेटे और कई अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.