scorecardresearch
 

लखीमपुर: 'कांग्रेस के 2 MLA देंगे एक महीने का वेतन, 4 लाख मुआवजे का ऐलान', परिवार से मिला प्रतिनिधमंडल

लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में 14 सितंबर को दो सगी नाबालिग बहनों का शव पेड़ से लटकता पाया गया था. इस मामले में परिवार ने दावा किया थ कि बाइक सवार 3 युवक उनके घर आए और उनमें से 2 ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था, वे अपनी मर्जी से बाइक पर बैठकर गई थीं. आरोपी पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. 

Advertisement
X
लखीमपुर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
लखीमपुर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

लखीमपुर खीरी के निघासन में दो नाबालिग बहनों की रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना और वीरेंद्र चौधरी ने पार्टी की तरफ से परिवार को ₹2लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया. इसके अलावा दोनों विधायकों ने अपनी एक महीने की तनख्वाह और 1-1 लाख देने की भी घोषणा की है.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में इस हत्याकांड की जांच की मांग की है.  कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने यूपी में महिला सुरक्षा के दावों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार भले ही आंकड़ों से महिला सुरक्षा के दावे करे लेकिन लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में हुई घटनाएं बता रही हैं कि यूपी में बेटियां असुरक्षित हैं.

दलित बहन-बेटियों पर नहीं थम रहा अत्याचार

समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने 15 सितंबर को निघासन में नृशंस अत्याचार का शिकार हुईं मृतक दलित बेटियों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की थी. सपा से इस हत्याकांड के दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है.

वहीं सपा अखिलेश यादव ने इस मामले में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी राज में दलित वंचित वर्ग की बहन बेटियों पर और गरीब पर पुलिस अत्याचार थम नहीं रहा है.

Advertisement

एक महीने में सजा, 25 लाख मुआवजे का ऐलान

लखीमपुर खीरी हत्याकांड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दोषियों को एक महीने में सजा दिलाने का ऐलान किया है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा- 'हत्या के इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर एक महीने के भीतर दोषियों को उनके करने की सजा दिलाई जाएगी.'

इसके अलावा सीएम ने पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक पक्का आवास और कृषि भूमि का पट्टा दिए जाने का भी वादा किया.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी 

हत्याकांड में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों को गुरुवार शाम को एडीजे 11 के घर पर पेश किया गया. यहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

आरोपियों के साथ लड़कियों की थी दोस्ती

हत्याकांड में पुलिस का कहना है कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था, वे अपनी मर्जी से बाइक पर बैठकर गई थीं. आरोपी पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. मुख्य आरोपी छोटू ने दोनों लड़कियों की पहचान आरोपी से करवाई थी. हालांकि, वह मौके पर मौजूद नहीं था. आरोपी सोहेल और जुनैद ने दोनों लड़कियों के साथ रेप किया. 

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में जुनैद को गोली लगी है. छोटी बहन की सोहेल से दोस्ती थी. बड़ी लड़की की दोस्ती जुनैद से थी. दोनों की दोस्ती हाल ही में हुई थी. आरोपी लड़कियों को बहला-फुसला कर ले गए. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोहेल और जुनैद ने लड़कियों के साथ जबरन संबंध बनाए.

Advertisement

रेप और हत्या के बाद लटकाई गई थीं नाबालिग

सूत्रों के मुताबिक दोनों लड़कियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और इसके बाद हैंगिंग की पुष्टि हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों किशोरियों की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है.

3 डॉक्टरों के पैनल ने गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया. करीब 3 घंटे तक पोस्टमॉर्टम चला. इसके बाद एफआईआर में आईपीसी की धारा 302, 323, 452, 376 के साथ 201 और sc/st एक्ट को बढ़ा दिया गया.

महिला आयोग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

निघासन में दो दलित लड़कियों से दुष्कर्म और हत्या  के मामले में राज्य महिला आयोग ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया. आयोग ने लखीमपुर के जिलाधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.

 

Advertisement
Advertisement