scorecardresearch
 

'जीप के टायरों के नीचे रौंदा जा रहा देश का कानून', अखिलेश का सरकार पर तंज

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले किसान को कुचला, सरकार कानून को कुचल रही है. कोशिश है कि ये संविधान भी कुचल दें. हर किसी ने देखा कि किस तरह से गाड़ी आई और किसानों पर चढ़ गई. देश का कानून जीप की टायरों के नीचे रौंदा जा रहा है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश बोले- केवल लखीमपुर खीरी पर होनी चाहिए बात
  • कानपुर से हमीरपुर चलेगा समाजवादी रथ- अखिलेश यादव 

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर यूपी सरकार सियासी गलियारों में पूरी तरह से घिरी हुई है. विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर हमले हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले किसान को कुचला, सरकार कानून को कुचल रही है. कोशिश है कि ये संविधान भी कुचल दें. हर किसी ने देखा कि किस तरह से गाड़ी आई और किसानों पर चढ़ गई. उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे रौंदा जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि सबको जानकारी थी कि इस तरह का आंदोलन चल रहा है. दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार अभी भी सो रही है. उन्होंने कहा कि समन तो नाम का है, सम्मान से दिया जा रहा है. सब कुछ है तब भी आशीष मिश्रा बाहर है. सरकार उसे बचाना चाहती है. अखिलेश यादव ने अजय मिश्रा टेनी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री साहब का बयान आ रहा है कि मंत्री और सांसद हूं. इससे पहले और भी कुछ हूं. ये दर्शाता है कि क्या हालत है.

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले कि सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, सबने देख लिया. कोर्ट ने कई बार कहा है कि यूपी में जंगलराज है. आने वाले समय में बीजेपी का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि सबको न्याय मिले.

लखीमपुर में कांग्रेस नेताओं के पहले पहुंचने पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का इसमें लाभ है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन पहले पहुंचता है. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर केवल सपा पहुंची है, अन्य पार्टियां नजर नहीं आईं. जयंत चौधरी के 2022 वाले बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कुछ बोलने से इनकार करते हुए कहा कि अभी लखीमपुर की बात होनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने समाजवादी रथ यात्रा का भी ऐलान किया और कहा कि ये समाजवादी रथ कानपुर से हमीरपुर चलेगा. अखिलेश यादव से रथ पर लगी आजम खान की तस्वीर को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो यूपी का कानून जीप से रौंदा जा रहा है, उसे लेकर सवाल होना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement