scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence: किसानों ने किया रोहतक-पानीपत हाईवे जाम, गुरनाम सिंह चढूनी को रिहा करने की मांग

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 अक्टूबर 2021, 12:36 AM IST

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद मचे बवाल के बीच योगी सरकार और किसानों के बीच समझौता हो गया है. किसानों की सभी बातें मान ली गई हैं. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा.

लखीमपुर हिंसा में 4 किसानों की मौत हुई थी लखीमपुर हिंसा में 4 किसानों की मौत हुई थी

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने उन किसानों पर कार चढ़ाई थी.

12:35 AM (3 वर्ष पहले)

समझौता के बाद गिरफ्तारी का इंतजार

Posted by :- Tirupati Srivastava

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद मचे बवाल के बीच योगी सरकार और किसानों के बीच समझौता हो गया है. किसानों की सभी बातें मान ली गई हैं. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा. इधर, सीतापुर में सोमवार शाम को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएसी गेट पर कैंडल जलाकर मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी. साथ गेट से ही कैंडल मार्च निकाला. 

10:49 PM (3 वर्ष पहले)

एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाएगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने पीड़ित किसानों के परिवार से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी में एक एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है. 
 

9:10 PM (3 वर्ष पहले)

गुरनाम सिंह चढूनी को रिहा करने की मांग

Posted by :- Tirupati Srivastava

रोहतक में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी को लेकर किसानों ने रोहतक-पानीपत हाईवे जाम कर दिया है. गांव मकड़ौली के पास टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगाया है. किसान गुरनाम सिंह चढूनी को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.  

9:09 PM (3 वर्ष पहले)

गंभीरता से जांच हो रही हैः लाखन सिंह राजपूत

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूपी कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा है कि विपक्षी राजनैतिक दलों के पास धरातल पर कुछ भी नहीं है. विरोध किस नीति के आधार पर कर रहें हैं, ये भी उनको नहीं मालूम. विरोध करने वाले करेंगे ही, लेकिन घटना की गंभीरता से जांच हो रही है. यूपी सरकार पूरी तरह प्रतिबंध है कि किसानों के हित में काम हो. 

Advertisement
7:42 PM (3 वर्ष पहले)

CM चन्नी ने की राज्यपाल से मुलाकात

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम लखीमपुर खीरी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हैं. दोषियों को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. इस घटना के पीछे 3 कृषि कानून हैं. मैंने अपने मंत्रियों के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और उन्हें 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. 

7:32 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

Posted by :- Tirupati Srivastava

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के मौलाली क्रॉसिंग पर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस का तीखा हमला

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. 

5:27 PM (3 वर्ष पहले)

आखिरी सांस तक किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैंः सिद्धू

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को गिरफ्तार किया गया है. सिद्धू ने कहा है कि हम आखिरी सांस तक किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं. 

5:19 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्णः ममता बनर्जी

Posted by :- Tirupati Srivastava

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लखीमपुर प्रकरण को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल में इतनी शांति है तो ह्यूमन राइट्स भेजते हैं, लेकिन गृह राज्यमंत्री का लड़का मार देता है तो कुछ नहीं करते. लखीमपुर खीरी में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे चार सांसद की टीम गई थी, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. 

Advertisement
5:14 PM (3 वर्ष पहले)

पर्यटन के लिए ना जाएं विपक्ष के नेताः सिद्धार्थनाथ सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज तक से बातचीत में UP सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि विपक्ष के नेता जांच के बाद लखीमपुर खीरी जा सकते हैं. वो पर्यटन के लिए वहां ना जाएं. 

5:07 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी जाएंगे ओवैसी

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर सियासत गरम है. इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया है. ओवैसी ने कहा कि मैं उन लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लखीमपुर खीरी जाऊंगा, जिनकी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हत्या कर दी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. ये वो वक्त है जब मोदी सरकार को 3 कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. साथ ही उन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को भी हटा देना चाहिए.

4:27 PM (3 वर्ष पहले)

दोषियों को क्यों बचा रही है भाजपा सरकारः प्रियंका गांधी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि लखीमपुर में राजनीतिक तनाव के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनका बेटा जिम्मेदार है. भाजपा सरकार उन्हें क्यों बचा रही है? सरकार को हमें हिरासत में लेने की बजाए दोषी नेताओं पर कार्रवाई करने में फुर्ती दिखानी चाहिए. 

4:22 PM (3 वर्ष पहले)

सपा कार्यकर्ताओं की झड़प

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने उनके कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प की घटना हुई है. 

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

हिरासत में लिए गए चढ़ूनी

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूपी पुलिस ने मेरठ में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
3:54 PM (3 वर्ष पहले)

गृह राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाएः भूपेश बघेल

Posted by :- Tirupati Srivastava

लखीमपुर खीरी प्रकरण पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इतनी बड़ी घटना हो गई, प्रधानमंत्री की तरफ से न कोई ट्वीट आया है, न भाजपा की तरफ से कोई वक्तव्य आया. हमारी मांग है कि गृह राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

घटना की न्यायिक जांच की मांग

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि यूपी में जो भयानक हादसा सामने आया उसको देखने के बाद सबका दिल दहल गया था. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वहां जाना चाहती थीं तो यूपी पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ जो व्यवहार किया उसकी हम भर्त्सना करते हैं. हम घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं.

3:47 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को लेकर महिला कांग्रेस, अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ ने आज दिल्ली में यूपी भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

हिरासत में Priyanka Gandhi, देखें Lakhimpur Violence पर क्या बोलीं

Posted by :- Vishnu Rawal

 

3:18 PM (3 वर्ष पहले)

3 डॉक्टरों का पैनल करेगा किसानों के शवों का पोस्टमार्टम

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर में 3 डॉक्टरों का पैनल किसानों के शवों का पोस्टमार्टम करेगा. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप कर उनके घर पहुंचाया जाएगा. (इनपुट - संतोष शर्मा)

Advertisement
3:07 PM (3 वर्ष पहले)

सचिन पायलट बोले - प्रियंका गांधी के साथ गलत व्यवहार हुआ

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो भयानक हादसा सामने आया उसको देखने के बाद सबका दिल दहल गया था और जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वहां जाना चाहती थीं तो यूपी पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ जो व्यवहार किया उसकी हम भर्त्सना करते हैं. हम घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं.

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर में लैंड नहीं हो सकेगा पंजाब सीएम का चॉपर 

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब सरकार ने यूपी सरकार से पंजाब सीएम चन्नी के चॉपर को उतरने देने की इजाजत मांगी थी. इसपर यूपी सरकार ने जवाब दिया, 'लखीमपुर खीरी में 144 लागू है. ऐसे में पंजाब सीएम और डिप्टी सीएम को दौरे की इजाजत नहीं दी जा सकती'

2:33 PM (3 वर्ष पहले)

गहलोत ने यूपी सरकार को घेरा

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मेरी समझ के परे है कि ये यूपी की पुलिस, प्रशासन और सरकार विपक्षी नेताओं को क्यों रोकती है? ऐसा नहीं होना चाहिए. राजस्थान में जब कभी भी कोई घटना हुई है तो हमने कभी किसी को नहीं रोका क्योंकि विपक्ष के जाने से हो सकता है कि और सच्चाई सामने आ जाए.'

1:58 PM (3 वर्ष पहले)

हिरासत में प्रियंका, बोलीं - किसानों की सुन नहीं रही सरकार

Posted by :- Vishnu Rawal

सीतापुर में हिरासत के दौरान आजतक से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वह जब वह हाथरस जा रही थी तब भी ऐसे गी रोका गया था और कहा गया कि हालात बिगड़ सकते हैं. प्रियंका ने कहा कि जब से यह सरकार आई है राजनीतिक व्यक्ति, स्कूल की टीचर या छात्र आवाज उठाते हैं तो बहाने बनाए जाते हैं.

हिरासत में लिए जाने वाले सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि महिला और पुरुष पुलिसवालों ने उनकी गाड़ी को घेरा था. प्रियंका बोलीं, मैंने कानूनी ऑर्डर मांगा तो नहीं दिया. उस वक्त मैं लखनऊ PCC ऑफिस जाकर मीडिया से बात करना चाहती थी. लेकिन जब पुलिस ने इस तरह बर्ताव किया तो मैंने सोचा कि लखीमपुर जाना चाहिए.

पुलिस के बर्ताव पर प्रियंका ने कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा था कि अगर मुझे इस तरह गाड़ी में बैठाकर ले जाएंगे तो इसे किडनैपिंग कहते हैं.

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी में 6 अक्टूबर तक रहेगा कड़ा पेहरा

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि RAF और SSB की दो कंपनियां फिलहाल 6 अक्टूबर तक लखीमपुर खीरी में तैनात रहेंगी.

Advertisement
1:40 PM (3 वर्ष पहले)

पुलिस प्रशासन और किसान संगठनों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई

Posted by :- Vishnu Rawal

बातचीत के बाद पुलिस प्रशासन और किसान संगठनों के बीच साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई. इसमें बताया गया कि मृतकों के परिवारों को 45-45 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. वहीं मृतकों के परिवारों से किसी एक को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी. वहीं मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी.

मामले में गिरफ्तारी कब होगी? इसपर पुलिस ने कहा कि कड़ी से कड़ी मिलाकर काम किया जा रहा है. जल्द ही आगे कार्रवाई होगी और किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

1:34 PM (3 वर्ष पहले)

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

Posted by :- Vishnu Rawal

मृतक चार किसानों के शवों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि मृतक किसानों और प्रशासन के बीच समझौते के बाद यह फैसला हुआ.

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

नवजोत सिंह सिद्धू अरेस्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

चंडीगढ़ में राज्यपाल भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और उनके समर्थकों को अरेस्ट कर लिया गया है. ये लोग लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे.

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा का जिक्र

Posted by :- Vishnu Rawal

सुप्रीम कोर्ट में आज किसान आंदोलन से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई हो रही थी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसी घटना होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. इसपर केंद्र सरकार की तरफ से पेश अटॉर्नी जनरल ने कहा कि आने वाले वक्त में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ऐसे प्रदर्शनों की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.

1:06 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर में अभी धारा 144 लागू - प्रशांत कुमार, ADG

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था),  प्रशांत कुमार ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है. हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है

Advertisement
12:50 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी में सरकार, प्रदर्शनकारी किसानों की बातचीत सफल

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी में किसानों और सरकार के बीच समझौता हुआ. इसमें सरकार सभी मृतक किसानों को 45-45 लाख रुपये देगी. वहीं घायलों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे.मामले की न्यायिक जांच होगी, इसके अलावा परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. (इनपुट - कुमार अभिषेक)

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में प्रदर्शन करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के कांग्रेस विधायक और अन्य नेता आज पंजाब में राज्यपाल दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इनकी मांग है कि लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा हरियाणा सीएम के बयान, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर भी आपत्ति जताई गई है

12:25 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: आम आदमी पार्टी का डेलीगेशन लखीमपुर जाएगा

Posted by :- Vishnu Rawal

आम आदमी पार्टी का डेलीगेशन नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होगा. डेलीगेशन में पंजाब मामलों के सहप्रभारी राघव चड्ढा विधायक कुलतार सिंह संधवां में विधायक प्रो बलजिंद्र कौर शामिल होंगे. ये डेलीगेशन दोपहर 3 बजे रवाना होगा.

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

चंद्रशेखर आजाद लखीमपुर खीरी पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

चंद्रशेखर आजाद लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि 3 घंटे के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन इसके बावजूद मैं यहां पर पहुंचा हूं.

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

PAC गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाती दिखीं प्रियंका गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियका गांधी जिनको सीतापुर में हिरासत में लिया गया है, वह वहां PAC गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाकार संदेश देती दिखीं.

Advertisement
11:43 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश नया जम्मू कश्मीर - उमर अब्दुल्ला

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश नया जम्मू कश्मीर है.'

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब सरकार का यूपी के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति मांगी है.

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

अंबाला-बेंगलुरु में भी प्रदर्शन

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर हिंसा पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. हिंसा और किसानों की मौत के खिलाफ यूपी के साथ-साथ हरियाणा के अंबाला और कर्नाटक के बेंगलुरु में भी प्रदर्शन हो रहा है.

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

हार्दिक पटेल बोले - बीजेपी डरपोक है

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'भाजपा खूनी और डरपोक है. आज जो किसानों के साथ हुआ है, शायद कल तुम्हारे साथ भी हो सकता हैं.

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर में किसानों के परिवारों संग बातचीत जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रदेश में हंगामे के बीच लखीमपुर खीरी में पुलिस प्रशासन और मृतक किसानों के बीच बातचीत जारी है. आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह मृतक किसानों के परिवारों से बात कर रही हैं. मीटिंग में किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद हैं. घटनास्थल पर किसान शवों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
10:55 AM (3 वर्ष पहले)

भारी हंगामे के बीच हिरासत में अखिलेश यादव, देखें VIDEO

Posted by :- Vishnu Rawal

 

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

राजनीतिक पर्यटन करना चाहता है विपक्ष - सिद्धार्थ नाथ सिंह

Posted by :- Vishnu Rawal

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मामले की गहराई से जांच हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषी को कड़ी सज़ा दी जाएगी. चुनाव नज़दीक है तो विपक्ष लखीमपुर खीरी का राजनीतिक पर्यटन करना चाहता है.

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ में इजाजत नहीं, अब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली थी. इसके बाद अब वह रायपुर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आएंगे. फिर दोपहर 2:00 बजे तक नई दिल्ली में बने छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे.

10:46 AM (3 वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र, की ये मांगें

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. इसमें गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हटाने, उनके बेटे आशीष मिश्रा पर 302 के तहत हत्या का केस दर्ज करने, जांच के लिए SIT के गठन की मांग की गई है. आगे हरियाणा सीएम खट्टर पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है, कहा गया है कि उनको सीएम पद से हटाया जाना चाहिए.

10:41 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के मुख्य सचिव को यूपी सरकार ने लिखा पत्र

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य से किसी को भी लखीमपुर खीरी नहीं जाने देने का अनुरोध किया. लखीमपुर खीरी में कल हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई थी.

Advertisement
10:36 AM (3 वर्ष पहले)

अंबाला में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी घटना का गुस्सा अंबाला के किसानों में भी दिखा. वहां किसान पीएम मोदी का पुतला फूंकने की बात कह रहे हैं. इसके साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा. 

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल यादव भी हिरासत में

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवपाल यादव लखीमपुर खीरी के लिए निकले तो थे लेकिन वे बहुत आगे तक नहीं जा पाए. उनको इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम प्रशासन ने रोक लिया. शिवपाल को अब उनके कार्यकर्ताओं सहित हिरासत में ले लिया गया है. (इनपुट - समर्थ)

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

सड़क पर लेटे अखिलेश के समर्थक

Posted by :- Vishnu Rawal

सपा समर्थक लखनऊ की उस सड़क पर लेट गए हैं जिससे अखिलेश यादव को पुलिस लेकर जा रही है. अखिलेश को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. लेकिन वहां समर्थक इतने हैं कि गाड़ी रेंगती हुई आगे बढ़ रही है.

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल यादव लखीमपुर के लिए निकले

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवपाल यादव फिलहाल लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच प्रशासन के लोग खड़े देखते रह गए. इससे पहले उनके घर के बाहर भी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई थी लेकिन वे शिवपाल को रोक नहीं पाए.

10:16 AM (3 वर्ष पहले)

हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ में धरने पर बैठे अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है. उनको लखीमपुर खीरी जाने से पुलिस ने रोका था. इसके बाद वह धरने पर बैठ गए थे. अब पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है. इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं.
 

Advertisement
10:13 AM (3 वर्ष पहले)

आरपीएन सिंह बोले - सरकार किसानों ‌की आवाज नहीं सुन रही

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने लिखा, 'किसानों से जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है वह अक्षम्य है. किसानों ‌की आवाज सरकार सुन नहीं रही है. क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए किसानों को गाड़ियों से रौंदा जा रहा है. बेलगाम यूपी पुलिस अगर प्रियंका गांधी को रोकने के बजाय उन गुंडो को रोकती तो कल अन्नदाता शहीद नहीं होते.ट

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

DND पर भारी जाम

Posted by :- Vishnu Rawal

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-NCR में कई जगह बैरिकेडिंग की गई है. इसकी वजह से जाम लग गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. डीएनडी से दिल्ली से नोएडा आते हुए यह भीषण जाम लगा है. बता दें कि नोएडा पुलिस ने डीएनडी पर बेरिकेडिंग लगाई है. यहां दिल्ली से नोएडा जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है. (इनपुट - भूपेंद्र चौधरी)
 

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश बोले - पुलिस ने जलाई गाड़ी

Posted by :- Vishnu Rawal

आजतक से बातचीत करते वक्त अखिलेश यादव ने कहा कि थाने के सामने पुलिस की जो गाड़ी जली है, उसको पुलिस ने ही जलाया है. अखिलेश ने कहा कि ऐसा आंदोलन को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि अगर यह सरकार हमें लखीमपुर नहीं जाने देगी तो वे लोग वहीं (लखनऊ) धरने पर बैठकर सत्याग्रह करेंगे और तबतक बैठे रहेंगे, जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती.

9:55 AM (3 वर्ष पहले)

देखें BJP के काफिले का वीडियो, जिससे किसानों को कुचलने का है आरोप

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी में बवाल के बीच बीजेपी के काफिले का वीडियो सामने आया है. घटनास्थल का लाइव वीडियो है, जिसमें बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ियां जा रही हैं जिससे किसानों को कुचलने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: थाने के सामने फूंकी गई पुलिस की गाड़ी

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव लखनऊ में जिस जगह धरने पर बैठे हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी गई. पुलिस की गाड़ी को थाने (गौतमपल्ली) के सामने ही फूंक दिया गया. हालांकि, सपा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिसवालों ने ही उस गाड़ी को आग लगाई है.

फूंकी गई पुलिस की गाड़ी
Advertisement
9:43 AM (3 वर्ष पहले)

धरने पर बैठे अखिलेश बोले - किसानों पर जुल्म हो रहा है

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों पर जुल्म हो रहा है. उन्होंने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की. इसके अलावा मृतक किसानों के परिवारों को 2-2 करोड़ रुपये की मदद, CBI जांच की मांग भी उठाई गई. अखिलेश यादव ने कहा, 'इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना BJP की सरकार किसानों पर कर रही है. गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए और उपमुख्यमंत्री जिनका कार्यक्रम था उन्हें भी इस्तीफ़ा देना चाहिए. जिन किसानों की जान गई है उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद हो, परिवार की सरकारी नौकरी हो.

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव धरने पर बैठे

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ में अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने के लिए अपने आवास से निकले तो थे, लेकिन पुलिस बल ने उनको आगे 100 मीटर दूर ही रोक लिया. अब अखिलेश वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. उनके साथ सपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी हैं.

9:21 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर के लिए निकले अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ में अखिलेश यादव अपने घर से बाहर निकलकर लखीमपुर खीरी जाने के लिए गाड़ी में बैठ गए हैं. लेकिन आगे ही पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं. स्थिति आमने-सामने वाली हो गई है.

9:17 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका के लिए राहुल गांधी ने किया ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

 अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए राहुल ने लिखा, 'प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे.' बता दें कि प्रियंका को सुबह हिरासत में लिया गया था. वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं.

9:14 AM (3 वर्ष पहले)

जयंत चौधरी ने तोड़ी बेरिकेड, लखीमपुर के लिए रवाना

Posted by :- Vishnu Rawal

हापुड़ के ब्रजघाट टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी ने पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ दी है. अब वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने जयंत को रोकने की कोशिश की थी पर कार्यकर्ताओं ने टोल पर धक्का मुक्की करके जयंत चौधरी की गाड़ी को आगे की तरफ़ निकाल दिया.

Advertisement
9:07 AM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल सिंह यादव के घर के बाहर भी बैरिकेडिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवपाल सिंह यादव के घर के बाहर भी पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं. बैरिकेडिंग को लेकर कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस किसी को भी बाहर नहीं निकलने दे रही है. शिवपाल सिंह यादव ने भी लखीमपुर जाने की बात कही थी.

9:06 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क ब्लॉक की

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेकेंड बटालियन गेस्ट हाउस के बाहर की PAC रोड को ब्लॉक कर दिया है. इसी गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है.

8:57 AM (3 वर्ष पहले)

वरुण गांधी का सीएम योगी को पत्र

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर की घटना पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि किसानों की मौत के मामले में दोषी लोगों पर 302 के तहत केस दर्ज होना चाहिए और जांच CBI से करानी चाहिए.

8:53 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर में RAF की दो कंपनी तैनात

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 2 कंपनियों को तैनात किया गया है. इसमें करीब 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

8:50 AM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ सीएम का यूपी सरकार पर हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?'

Advertisement
8:46 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर हिंसा केस में एक्शन, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ एफआईआर

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीते दिन हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. रविवार को लखीमपुर खीरी में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके पहले बवाल हो गया. पढ़ें पूरी खबर

8:33 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिसफोर्स

Posted by :- Vishnu Rawal

अखिलेश यादव को भी कुछ देर में लखीमपुर के लिए निकलना है. लेकिन अखिलेश को रोकने के लिए उनके घर के बाहर भारी पुलिसफोर्स लगाई गई है.

8:31 AM (3 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत भी लखीमपुर जाएंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत ने पूरनपुर नेशनल हाईवे 730 पर बैठे सैकड़ों किसानों से कहा कि हम लोगों को हर तरीके से तैयार रहना है. लखीमपुर में 8 लोगों की मौत हुई है चार अपने लोग और चार वो जिनको यह लोग बहला-फुसला कर लाये थे. टिकैत ने आगे कहा कि यह सरकार हमसे लड़ना चाहती है, हमको लड़ाई से बचना है.

8:29 AM (3 वर्ष पहले)

आप नेता संजय सिंह को रोका गया

Posted by :- Vishnu Rawal

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी लखीमपुर जाते समय सीतापुर में रोका गया. सीतापुर के लहरपुर इलाके में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आप नेता संजय सिंह को रोका गया.

8:28 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी हिरासत में

Posted by :- Vishnu Rawal

रात भर पुलिस को छकाने के बाद सुबह लगभग 5:30 बजे हरगांव थाना क्षेत्र इलाके में प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया. प्रियंका गांधी लखीमपुर में हुए संघर्ष में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रही थीं. इससे पहले रात 12:00 से लेकर सुबह 5:30 तक प्रियंका और प्रशासन में लुका छुपी का खेल चलता रहा. फिलहाल प्रियंका को सेकंड बटालियन गेस्ट हाउस में रखा गया है.

Advertisement
Advertisement