scorecardresearch
 

Lakhimpur kheri: 'हिम्मत है तो छू कर दिखाओ...', प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस को सिखाया 'कानून'!

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं. लेकिन उनको सीतापुर में हिरासत में लिया गया.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया
  • इस दौरान उनकी पुलिस से काफी कहासुनी हुई

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रियंका गांधी और पुलिसवालों के बीच लंबी कहासुनी भी हुई. प्रियंका गांधी ने पुलिसवालों को कहा कि वह सभी कानून जानती हैं और पुलिस उन्हें ऐसे ही बिना वारंट के नहीं पकड़ सकती.

Advertisement

प्रियंका ने उन्हें रोकने वाले पुलिस अफसर सी ओ बिसवां यादवेंद्र यादव व महिला दरोगा मधु यादव से बहस की. उनपर जबरन घसीटने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा महिला से बात करना सीखो.

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में रविवार को हिंसक झड़प हुई थी. वहां चार किसान मारे गए थे, आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने उन किसानों पर कार चढ़ाई थी. इसके बाद माहौल खराब हुआ और चार बीजेपी कार्यकर्ता भी मारे गए. रविवार शाम से माहौल गर्माया हुआ है. विपक्षी नेता लखीमपुर खीरी जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं.

लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले ही अब प्रियंका गांधी को सुबह लगभग 5:30 बजे हरगांव थाना क्षेत्र इलाके में हिरासत में ले लिया गया. रात 12:00 से लेकर सुबह 5:30 तक प्रियंका और प्रशासन में लुका-छुपी का खेल चला था. प्रियंका को फिलहाल पुलिसवाले सेकंड बटालियन गेस्ट हाउस में ले गए हैं.

Advertisement

पुलिसवालों को प्रियंका ने फटकारा

सीतापुर का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्रियंका गांधी पुलिसवालों को फटकार रही हैं. उन्होंने कहा, 'जिस तरह आपने मुझे धक्का मारा, जबरन ले जाने की कोशिश की वह फिजिकल असॉल्ट, किडनैप की कोशिश, किडनैप की धाराओं में आता है. मैं सब समझती हूं, छूकर दिखाओ मुझे. जाकर अपने अफसरों से, मंत्रियों ने वारंट लाओ, ऑर्डर लाओ.' प्रियंका आगे कहती हैं, 'अरेस्ट के लिए महिलाओं (महिला पुलिसकर्मी) को आगे मत करो. महिलाओं से बात करना सीखो.'

 

Advertisement
Advertisement