scorecardresearch
 

सिद्धू बोले- कल तक आशीष की गिरफ्तारी और प्रियंका को नहीं छोड़ा तो करेंगे लखीमपुर खीरी कूच

उन्होंने लिखा है कि अगर बुधवार तक किसानों की बर्बर हत्या में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया और उनकी नेता प्रियंका गांधी को नहीं छोड़ा गया. जिन्हें किसानों का साथ देने की वजह से गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है. तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी के लिए मार्च करेगी.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू ने दी धमकी (फाइल फोटो)
नवजोत सिंह सिद्धू ने दी धमकी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू ने बीजेपी सरकार को दी धमकी
  • कहा नहीं मानी मांग तो लखीमपुर कूच करेगी कांग्रेस
  • प्रियंका की रिहाई और आशीष की गिरफ्तारी की मांग

पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी सरकार को खुली चुनौती दी है. उन्होंने लिखा है कि अगर बुधवार तक किसानों की बर्बर हत्या में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया और उनकी नेता प्रियंका गांधी को नहीं छोड़ा गया, तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी के लिए मार्च करेगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की कथित हत्या और फिर फैली हिंसा के मामले में प्रदर्शन कर रहे थे.

Advertisement

बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार के अत्याचारों के खिलाफ वे अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं. उन्होंने किसानों के समर्थन की बात करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बर हत्या की गई. हम किसानों के हक के लिए आखिरी सांस तक उनका साथ देंगे.  

 



Lakhimpur kheri: 'मेरा बेटा नहीं मौजूद था, वीडियो दिखा दें तो इस्तीफा दे दूंगा', केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का दावा

बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़की थी और उसी रात प्रियंका लखनऊ पहुंच गई थीं. रात को ही प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना हो गई थीं और सोमवार तड़के उन्हें हरगांव में पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. बताया जा रहा था कि प्रियंका को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अब पता चला है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उधर, किसानों की हत्या के विरोध में लखीमपुर खीरी जा रही पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले को हिरासत में लेते वक्त अभद्रता का वीडियो सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151, 107 के तहत केस दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, CRPC की धारा 116 के तहत SDM मामले की सुनवाई करेंगे. प्रियंका सोमवार सुबह से ही पीएसी गेस्ट हाउस में हैं. इसी गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बना दिया गया है और प्रियंका को यहीं पर गिरफ्तार करके रखा गया है. जानकारी मिली है कि प्रियंका को 4 अक्टूबर की सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रियंका को सीतापुर के पीएसी गेस्ट में गिरफ्तार करके रखा गया गया है. प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू और दीपेंद्र हुड्डा समेत दस लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement