scorecardresearch
 

Lakhimpur Kheri Violence: वरुण गांधी का CM योगी को पत्र, CBI जांच और मुआवजे की उठाई मांग

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंसा पर वरुण गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
  • पत्र में CBI जांच और मुआवजे की मांग उठाई

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी घटना के बाद बीजेपी से सांसद वरुण गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में किसानों के हक में आवाज उठाई गई है और मामला CBI को सौंपने की गुजारिश हुई है. कहा गया है कि संलिप्त संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने उन किसानों पर कार चढ़ाई थी.

वरुण गांधी ने पत्र में लिखा, 'लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं की जिस घटनाक्रम में हत्या की गई वह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य हैं.' वरुण गांधी ने आगे लिखा कि किसान अगर लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध-प्रर्दशन कर रहें हैं तो सरकार को बड़े ही संयम एवं धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए. 

वरुण गांधी ने उठाई CBI जांच, मुआवजे की मांग

सीएम योगी को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने लिखा, 'निवेदन है कि इस घटना में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.' आगे लिखा गया है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई द्वारा समयबद्ध सीमा में जांच कराना ठीक होगा.  इसके साथ ही वरुण गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाए.

Advertisement
Advertisement