scorecardresearch
 

लखीमपुर कांड के एक आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

एसपी संजीव सुमन का दावा है कि दोनों बहनों की पहले से दोनों आरोपियों सोहेल और जुनैद से जान-पहचान थी. दोनों ने बहनों के साथ रेप किया. इसके बाद दोनों जब शादी का दबाव डालने लगीं तो सोहेल और जुनैद ने हफीजुल के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया गया. दोनों ने बहनों की लाश को पेड़ पर लटका दिया.

Advertisement
X
पुलिस एनकाउंटर में घायल जुनैद
पुलिस एनकाउंटर में घायल जुनैद

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों से रेप और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस की माने तो दोनों बहनों को बहलाने-फुसलाने, उनके साथ रेप करने और उनकी हत्या करने के पीछे 6 लोग शामिल थे, जिसमें से पांच मुस्लिम हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपियों से दोनों बहनों के पुराने रिश्ते थे.

Advertisement

एसपी संजीव सुमन का दावा है कि दोनों बहनों की पहले से दोनों आरोपियों सोहेल और जुनैद से जान-पहचान थी. दोनों ने बहनों के साथ रेप किया. इसके बाद दोनों जब शादी का दबाव डालने लगीं तो सोहेल और जुनैद ने हफीजुल के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया गया. दोनों ने बहनों की लाश को पेड़ पर लटका दिया.

पुलिस के दावे से साफ है कि आरोपियों ने पहले दोनों बहनों को झांसा देकर दोस्ती की, दोनों का भरोसा जीता और फिर उसी रिश्ते को बुनियाद बनाकर रेप और डबल मर्डर जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया गया. पुलिस ने सोहेल, जुनैद, हफीजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के साथ छोटू गौतम को भी गिरफ्तार किया है. 

छोटू गौतम पर दोनों बहनों की मुलाकात सोहेल और जुनैद से कराने का आरोप है. पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद जुनैद भाग रहा था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी. पुलिस को देखते ही जुनैद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में जुनैद के पैर पर गोली लगी है. इसका वीडियो बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने शेयर की है. 

Advertisement

एसपी संजीव सुमन ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़कियों के पड़ोस में एक आरोपी छोटू रहता है. उसने लड़कियों की पहचान आरोपी सोहेल और जुनैद से कराई थी, सोहेल और जुनैद एक अन्य आरोपी के साथ लड़कियों को बहलाफुसला कर बाइक से खेत पर ले गए, लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था, वे अपनी मर्जी से बाइक पर गई थीं.

एसपी संजीव सुमन ने कहा कि खेत पर सोहेल और जुनैद ने अलग अलग लड़कियों के साथ रेप किया, इसके बाद जब लड़कियों ने शादी की बात की, इन लोगों ने शादी से इनकार कर दिया, तो सोहेल, जुनैद और हफीजुरहमान ने दोनों की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने दो और सहयोगियों करीमुद्दीन और आरिफ को बुलाया और दोनों लड़कियों के शवों को पेड़ से लटका दिया. 

 

Advertisement
Advertisement