लखीमपुर हिंसा में एसआईटी की जांच जारी है. आशीष मिश्रा और अंकित दास की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. लेकिन इसी मामले का दूसरा पहलू ये है कि घटना वाले दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. अब ऐसे ही एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा.
मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे अजय मिश्रा
जानकारी मिली है कि मृतक बीजेपी कार्यकर्ता श्याम सुंदर के घर पर आज अजय मिश्रा मिलने पहुंचे थे. उनके साथ लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा और कई नेता भी साथ आए थे. सभी ने पीड़ित परिवार की हिम्मत बढ़ाई और दोषियों को कड़ी सजा की बात कही. इससे पहले भी कई बीजेपी नेता श्याम सुंदर के घर पहुंच चुके हैं.
इस मामले की बात करें तो लखीमपुर हिंसा वाले दिन कथित तौर पर आशीष मिश्रा की गाड़ी ने कुछ किसानों को कुचल दिया था. स्थानीय लोगों का दावा है कि जिस समय ये घटना हुई थी तब आशीष मौके पर मौजूद था. ये अलग बात है कि खुद आशीष ने इस बात से लगातार इनकार किया है. इस घटना में चार किसानों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके अलावा तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मौके पर मौजूद एक पत्रकार भी अपनी जान से हाथ धो बैठा था.
क्या हुआ अभी तक?
इस हिंसा के बाद सबसे पहले आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी. फिर अंकित दास के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हाल ही में खुद अंकित दास ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. अभी के लिए एसआईटी द्वारा पूरी घटना को रीक्रिएट किया गया है. दोनों अंकित और आशीष से भी लगातार सवाल-जवाब किए जा रहे हैं.
चुनावी मौसम में इस मुद्दे पर राजनीति भी जबरदस्त देखने को मिल रही है. विपक्ष द्वारा लगातार राज्य की योगी सरकार को फेल बताया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साफ कर दिया है की पीड़ितों को पैसे नहीं न्याय चाहिए.