लखीमपुर हिंसा मामले में मारे गए किसान दलजीत सिंह के बड़े भाई जगजीत सिंह का बेहद भावुक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के जरिए जगजीत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे के अपील की है.
जगजीत सिंह ने कहा ''3 जनवरी को घटना को तीन महीने पूरे हो जाएंगे. अब तो मंत्री का इस्तीफा कराओ...आपने कहा था कि मंत्री की इस मामले में भूमिका निकली तो इस्तीफा दिलाकर कार्रवाई कराऊंगा. अब तो एसआईटी की रिपोर्ट में भी जानबूझकर सुनियोजित तरीके से घटना की कही गई है.''
जगजीत सिंह ने कहा कि मंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं है. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे यूपी में बड़ा आंदोलन होगा. उसकी जिम्मेदारी बीजेपी और योगी सरकार की होगी.
बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने सभी आरोपियों पर हत्या गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा को हटाकर एक राय होकर हत्या का प्रयास और लाइसेंसी असलहे के दुरुपयोग की धारा को मंजूरी दे दी है.
इस मंजूरी के साथ ही जेल में बंद आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों पर साजिश के तहत हत्या और हत्या की कोशिश की धारा में वारंट बना दिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की दूसरी जमानत अर्जी को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है.