'यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा...' कविता गाने वाली कवयित्री अनामिका अंबर के भाई के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. यूपी के ललितपुर जिले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित आठ लोगों पर लोगों को डराने-धमकाने और जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है.
सदर कोतवाली में पुलिस ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक उनके पुत्रों राजकुमार खटीक, जितेंद्र खटीक सहित 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इन आठ आरोपियों में जितेंद्र जैन उर्फ बंटी जैन पुत्र उत्तम चंद्र जैन भी शामिल हैं.
जितेंद्र जैन कवयित्री अनामिका अंबर के छोटे भाई हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दौरान कवयित्री अनामिका अंबर ने 'यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा...' कविता गाई थी. इस कविता की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां भी बटोरीं थीं.
जिला बार एसोसिएशन ने की हड़ताल
फिलहाल जितेंद्र जैन उर्फ बंटी जैन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद जिले के जिला बार एसोसिएशन ने सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. बार एसोसिएशन ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया है. जितेंद्र जैन के पिता उत्तम चंद्र जैन पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.
मामले में जिला बार एसोसिएशन ललितपुर के सदस्य वैभव जैन ने कहा कि पुलिस ने जितेंद्र जैन के खिलाफ गलत आरोपों में केस दर्ज कर गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
मामले को लेकर क्या बोले एसपी
ललितपुर के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा, "पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक पर गैंग बनाकर लोगों को डरा धमकाकर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप है."
इसको लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक, राजकुमार खटीक, जग्गू कुशवाहा, जितेंद्र जैन, प्रीतम, जितेंद्र खटीक और जयश्री खटीक पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पिता बोले- पुलिस मामले की सही से जांच करे
जितेंद्र जैन के पिता उत्तम चंद्र जैन से जब बात की तो उन्होंने कहा कि उनके दो बच्चे हैं. बेटी अनामिका अंबर राष्ट्रीय कवियत्री है. बेटा मंडी में व्यापार करता है. मैंने बेटे जिंतेंद्र जैन के नाम पर एक प्लॉट खरीदा था. इसके पास कुछ अन्य लोगों के भी प्लॉट थे.
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक का जमीन को लेकर किसी के साथ विवाद हुआ था. इस मामले में बेटे जितेंद्र सहित कुछ अन्य लोगों पर गलत तरीके से केस दर्ज किया गया. उसी केस के आधार पर पुलिस ने गलतफहमी के तहत मेरे बेटे पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की है. हम चाहते हैं कि पुलिस मामले की सही से जांच कर न्याय करे.
रिपोर्टः मनीष सोनी