scorecardresearch
 

लालू यादव के घर की एक और बेटी बनेगी मुलायम के परिवार की बहू

लालू यादव के साले की बेटी की शादी मुलायम के भतीजे के बेटे से तय हो गई है. 24 अप्रैल को इटावा में तिलक समारोह होगा जबकि शादी 28 अप्रैल को दिल्ली में होगी.

Advertisement
X
मुलायम के भतीजे का बेटा राहुल और लालू के साले की बेटी ईशा
मुलायम के भतीजे का बेटा राहुल और लालू के साले की बेटी ईशा

Advertisement

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रिश्ते और मजबूत होने जा रहे हैं. लालू के घर की एक और बेटी मुलायम के घर की बहू बनने जा रही है.

लालू यादव के साले की बेटी की शादी मुलायम के भतीजे के बेटे से तय हो गई है. 24 अप्रैल को इटावा में तिलक समारोह होगा जबकि शादी 28 अप्रैल को दिल्ली में होगी. मुलायम सिंह यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव की शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी से होने के बाद इन दोनों परिवारों में रिश्ते की नींव अब और मजबूत होने जा रही है. मुलायम के भतीजे के बेटे राहुल की शादी लालू के साले साधू यादव की बेटी ईशा यादव के साथ तय हुई है.

24 अप्रैल को होगा तिलक
24 अप्रैल यानी रविवार को इटावा में लग्न और तिलक समारोह होना है. साधू यादव अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी बेटी ईशा यादव की लग्न लेकर इटावा आयेंगे. 28 वर्षीय राहुल यादव कारोबारी बताए जा रहे हैं. इस समारोह में मुलायम सिंह यादव , मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित सपा परिवार के सभी लोग शामिल होंगे.

राहुल की मां शीला यादव हैं जिला पंचायत सदस्य
राहुल की मां शीला यादव जिला पंचायत की तीसरी बार सदस्य निर्वाचित हुई हैं. राहुल की ताई विमलेश यादव इटावा की जसवंतनगर नगर पालिका परिषद की चैयरमेन हैं. 28 अप्रैल को राहुल और ईशा की शादी दिल्ली में होनी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement