उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते और मैनपुरी से सपा सांसद तेजप्रताप यादव का शनिवार को होने वाले तिलक की तैयारी पूरी हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को अपनी बेटी राजलक्ष्मी का तिलक लेकर सैफई पहुंचे.
Just handed over the ceremonial wedding invitation to honorable Netaji pic.twitter.com/XHEAdDxWK3
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2015
लड़की पक्ष के लोगों को ठहराने के लिए टेंटवालों ने यहां एक खास कॉलोनी बनाई है, जिसे 'बिहारपुरम' नाम दिया गया है. इस वजह से तिलक की तैयारियों पर खुद सपा मुखिया मुलायम नजर रख रहे हैं, क्योंकि तिलक समारोह में प्रधानमंत्री के आगमन की भी संभावना है.
सपा प्रमुख ने शुक्रवार दोपहर समारोह स्थल का खुद जायजा लिया. उनके साथ बदायूं से सांसद और उनके भतीजे धर्मेद्र यादव भी थे.
मुलायम ने मोदी के बैठने के स्थान से लेकर कार्यक्रम के मंच तक का खुद निरीक्षण किया. साथ ही मोदी किस रास्ते कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे, इसकी भी जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
तेजप्रताप के तिलक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन जैसे कई वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे. इस समारोह में सवा लाख मेहमानों के आने की उम्मीद है.
समारोह में प्रधानमंत्री के आने की वजह से सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं. जिस जगह तिलक होगा, वहां की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. साथ ही वायुसेना के जवान और पायलट भी सैफई पहुंच चुके हैं. सैफई सहित आसपास के सभी इलाकों में स्निफर डॉग की मदद से जांच की जा रही है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैफई में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए 8 एसपी, 15 एएसपी, 35 उप पुलिस अधीक्षक, 61 थाना प्रभारी, 11 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, 300 सब-इंस्पेक्टर, 1400 सिपाही, 8 अपर जिला मजिस्ट्रेट, 10 उप जिला मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.