बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव बुधवार (3 फरवरी,2021) को वृंदावन में ई-साइकिल चलाते नजर आए. तेज प्रताप चार दिन की मथुरा यात्रा पर हैं. बुधवार को उनकी यात्रा का तीसरा दिन था. इस दौरान वह वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर साइकिल चलाते नजर आए.
तेज प्रताप भगवान की भक्ति के लिए मथुरा आए हुए हैं. वह यहां पहले भी आ चुके हैं. अपनी यात्रा के दौरान तेज प्रताप यादव मीडिया से किनारा करते नजर आए. मीडिया ने जब तेज प्रताप से बातचीत करनी चाही तो वह बचते नजर आए. इस दौरान तेज प्रताप ने पीली धोती, बगलबंदी और गले में शाल डाल रखी थी. वह बिल्कुल ब्रजवासी लग रहे थे. लोग तेज प्रताप यादव को देखकर हैरान हो गए. इस दौरान तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मी दूसरी साइकिलों पर परिक्रमा करते नजर आए.
तेज प्रताप जब भी मथुरा आते हैं. वह अकेले रहना पसंद करते हैं. तेज प्रताप पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें ब्रज की यात्रा से आनंद मिलता है. बताया जाता है कि तेज प्रताप के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत ज्ञानेंद्र गोस्वामी से गुरु शिष्य का संबंध है. बीते साल जब तेज प्रताप यहां आए थे तो उन्होंने उन्हें बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन पूजन कराया था.