यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 4825 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नोएडा फेज-2 में मोबाइल और आईटी डिस्प्ले प्रोडक्ट्स बनाने वाली इकाई स्थापित करने के लिए सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड को मंजूरी दे दी है. लखनऊ में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है.
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी प्रोजेक्ट ने नोएडा में जमीनों की खरीद फरोख्त बढ़ा दी है. यमुना प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है. यहां कंपनियां अपनी इकाइयां लगाने के लिए जमीन आवंटित करा रही हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर ईकोटेक 10, 11 और 44 में कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है. जबकि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 32, 87 और 35 में कंपनियों को भूखंड दिए गए हैं.
कंपनियों की ओर से दी गई डीपीआर के मुताबिक में करीब 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. जानकारी के मुताबिक 5 साल के भीतर इन आवंटियों को यहां अपनी इकाई शुरू करनी होगी.
देखें: आजतक LIVE TV
ग्रेटर नोइडा और यमुना प्राधिकरण में तेजी से बढ़ रही जमीनों की मांग के चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उद्यमियों को भूखंड लेने के लिए एक और मौका देने जा रहा है. 11 दिसंबर से open-ended योजना के तहत आवेदन किए जा सकते हैं. इस योजना में 20 एकड़ का एक भूखंड, 12 एकड़ का एक भूखंड और 19 भूखंड 2000 वर्ग मीटर के हैं. यह सभी भूखंड ईकोटेक 10 में हैं. 11 से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच ड्रा या साक्षात्कार के जरिए आवंटन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग को नए पंख लगाने के मकसद से ही इस फिल्म सिटी की घोषणा की गई है. अगर इसके लोकेशन और कनेक्टिविटी पर गौर करेंगे तो यह जगह कमाल की है. एक्सप्रेस-वे पर ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. फिल्म सिटी बनाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर तत्काल अमल करते हुए यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा सेक्टर- 21 में 1000 एकड़ जमीन पर निर्माण का पूरा प्लान तैयार किया है.