यूपी में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. महिलाओं की इज्ज्त के मामले में उत्तर प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हो गया. कानपुर में एक छात्रा से रेप और वीडियो फिल्म बनाने का मामला सामने आया है.
छात्रा ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक ने उसका रेप किया और वीडियो फिल्म बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की धमकी भी दी. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्रा का आरोप है कि आरोपी राहुल ने नशे की दवाई खिलाकर उसके साथ रेप किया और फिर उसकी ब्लू फिल्म बनाकर उसके साथ ब्लैकमेलिंग कर बार बार उसके साथ शोषण करता रहा.