लखीमपुर में एक बस में लंगूर के घुस जाने से ड्राइवर इतना घबरा गया कि वो बस का संतुलन खो बैठा. इसके बाद बस गड्ढे में घुसकर पलट गई. हादसे में कई यात्रियों को चोट आई है.
ईशानगर के कटौली से लखीमपुर खीरी आ रही एक प्राइवेट बस में एक लंगूर के चढ़ जाने से अफरा-तफरी मच गई और लंगूर बस को चला रहे ड्राइवर के पास पहुंच कर गुर्राने लगा. इस वजह से बस का ड्राइवर घबरा गया और बस एक गहरे गड्ढे में जा गिरी.
गुर्राने लगा लंगूर
बस चला रहे फिरोज ने बताया कि वो बस लेकर कटौली से लखीमपुर आ रहे थे, तभी एक लंगूर आ गया और गुर्राने लगा जिससे वो डर गए और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी लगभग 20-22 फुट गहरी खाई में पलट गई लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. यात्रियों को सिर्फ मामूली चोट ही आई है.
घायलों की मदद को पहुंचे स्थानीय लोग
बस में बैठे कई यात्री चोटिल हो गए. मौके पर मौजूद लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे. हालांकि गनीमत की बात ये रही कि यात्रियों को मामूली छोटे ही आईं.
बस पलटने के बाद भी लंगूर बस के आगे वाले शीशे के पास ही बैठा रहा.