scorecardresearch
 

वाह! मुख्‍यमंत्री जी, लड़कियों को बांटे लैपटॉप, लड़कों को मिली कैद

संभल में 1600 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण के लिए राज्य मंत्री नवाब इकबाल महमूद को बुलाया गया. समाजवादी पार्टी का बड़ा स्टेज सजा हुआ था. लेकिन वहा पर 780 छात्राएं मौजूद थीं, वितरण छात्राओं के साथ-साथ 820 छात्रों को भी किया जाना था. मगर दूर-दूर तक कोई भी छात्र दिखाई नहीं दे रहा था.

Advertisement
X
फाइल फोटोः लड़कियों को लैपटॉप बांटते CM अखिलेश
फाइल फोटोः लड़कियों को लैपटॉप बांटते CM अखिलेश

वाह अखिलेश जी! आपकी पार्टी का नजरिया और आपका न्‍याय गजब का है. कॉलेज छात्र-छात्राओं में लैपटॉप बांटने की आपकी योजना भी गजब है. संभल में 1600 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण के लिए राज्य मंत्री नवाब इकबाल महमूद को बुलाया गया. समाजवादी पार्टी का बड़ा स्टेज सजा हुआ था. लेकिन वहा पर 780 छात्राएं मौजूद थीं, वितरण छात्राओं के साथ-साथ 820 छात्रों को भी किया जाना था. मगर दूर-दूर तक कोई भी छात्र दिखाई नहीं दे रहा था.

Advertisement

जब मंत्री, स्कूल प्रशासन और तो और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सवाल किया गया तो वो कन्नी काटते नजर आए.  क्‍योंकि छात्राओं को मंच पर बुलाकर लैपटॉप बांटे गए और छात्रों को कॉलेज के कमरों में कैद कर दिया गया. लगभग 5 घंटे तक छात्र बंधक बने रहे और छात्राओं को मंच पर लैपटॉप बंटते रहे. अगर कोई छात्र बाहर निकलने की कोशिश करता तो उसे फटकार लगाई जा रही थी.

स्‍टेज पर सिर्फ लड़कियों को ही देखकर आजतक को दाल में कुछ काला नजर आया, तो आजतक ने सीधे कॉलेज के कमरों का रुख किया. वहां का नजारा हैरान कर देने वाला था. कॉलेज के कमरों में 820 छात्रों को कैद करके रखा गया था. यहां छात्र 5 घंटे तक कैद रहे, लेकिन जैसे ही कोई छात्र अपनी सीट से उठता, टीचर उसे डांट कर बिठा देता. जबकि कॉलेज के ही प्रांगण में पूरा कार्यक्रम रखा गया था और वहां पर सिर्फ छात्राओं के लिए ही व्यवस्था थी.

Advertisement

मंच पर राज्यमंत्री नवाब इकबाल महमूद, राज्यमंत्री प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू भैया, असमोली विधायक पिंकी यादव सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे. सभी प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. हालांकि बंधक बनाए गए छात्रों को भी वहीं बैठना था जहा कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन इनको बंधक बनाकर कमरों में कैद कर दिया गया और बाहर पुलिस बिठा दी गई.

कमरों में कैद छात्रों से बात करने पर उन्‍होंने बताया कि उन्हें 5 से 6 घंटे तक कमरों में कैद करके रखा गया था, कई छात्र बेहोश भी हो गए थे. मंत्री इकबाल महमूद ने 'व्यवस्था है' कहकर पल्‍ला झाड़ लिया. जबकि कॉलेज प्रशासन ने जगह कम होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ा. लेकिन इससे तो यही लगता है कि प्रदेश सरकार छात्र और छात्राओं में भेद की राजनीति कर रही है.

Advertisement
Advertisement