उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खासकर युवाओं को लुभाने के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा किये गये महत्वपूर्ण चुनावी वादे को पूरा करते हुए आगामी 11 मार्च को लखनऊ में छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप वितरित करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आगामी 11 मार्च को राजधानी के काल्विन तालुकेदार स्कूल प्रांगण में 10 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि लैपटॉप पाने वाले विद्यार्थियों को वारंटी कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.
सूत्रों के मुताबिक उसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में पात्र विद्यार्थियों को जल्द से जल्द लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. योजना के तहत 15 लाख लैपटॉप वितरित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ सपा ने विधानसभा चुनाव के लिये अपने घोषणापत्र में हाईस्कूल पास करके अगली कक्षा में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट कम्प्यूटर तथा इंटरमीडियट पास करके अगले दर्जे में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने का वादा किया था.