scorecardresearch
 

लखनऊ में उड़ीं कानून व्यवस्था की धज्जियां, बीच रोड पर युवक ने की हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल

यूपी के लखनऊ में एक युवक ने बीच रोड पर रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने अनुसार, वीडियो ठाकुरगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. युवक की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो में हवाई फायरिंग करता युवक. (Photo: Video Grab)
वायरल वीडियो में हवाई फायरिंग करता युवक. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
  • ठाकुरगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक बीच रोड पर खड़े होकर रिवॉल्वर से फायरिंग करता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ तो मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का है, जिसमें रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करने वाले युवक का नाम निसार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी बीते महीनों में लखनऊ में एक घटना सामने आई थी. उस समय भी कुछ युवाओं ने बीच रोड पर फायरिंग कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई थीं. उस समय इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बारे में बताया गया था कि बड़ी संख्या में युवक लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल के पास पहुंचकर बर्थडे का जश्न मना रहे थे, उसी समय उन्होंने बीच रोड पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.

यहां देखें वीडियो

सुशांत गोल्फ थाना अध्यक्ष ने कहा था कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है.धारा हर्ष फायरिंग के तहत भी पुलिस ने केस पंजीकृत किया था. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था. अखिलेश ने लिखा था 'भाजपा 2.0 के राज में, यूपी डूबा अपराध में'.

Advertisement
Advertisement