scorecardresearch
 

यूपी में 1 साल में हुए 100 से अधिक दंगे: मायावती

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी में पिछले एक साल के अंदर 100 से अधिक दंगे हो चुके हैं और यूपी में कानून व्‍यवस्‍था का बहुत बुरा हाल है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी में पिछले एक साल के अंदर 100 से अधिक दंगे हो चुके हैं और यूपी में कानून व्‍यवस्‍था का बहुत बुरा हाल है. 

Advertisement

लखनऊ में अंबेडकर जयंती के मौके पर मायावती ने कहा कि बाबा साहेब ने उपेक्षितों को कानूनी अधिकार दिए. उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी ने सदैव दबे-कुचलों का ध्‍यान रखा और किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया.

इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि महिलाओं को भले ही कानूनी अधिकार मिल गया है लेकिन इसका उन्‍हें लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही मायावती ने कहा कि जब यूपी में हमारी सरकार थी तो सर्व समाज पर कोई अत्‍याचार नहीं होता था लेकिन आज हालात बदतर हो गए हैं. 

Advertisement
Advertisement