scorecardresearch
 

वकील ने लगाया मेनका गांधी पर पिटाई का आरोप, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक वकील ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
मेनका गांधी
मेनका गांधी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक वकील ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह ने बताया कि बरखेड़ा कस्बे के रहने वाले वकील डीके वर्मा ने आरोप लगाया है कि गुरुवार सुबह कुछ बीजेपी कार्यकर्ता उनके घर आए और कहा कि उन्हें मेनका गांधी ने बुलाया है.

Advertisement

उनके मना करने पर भी वे उसे जबरन बीसलपुर रोड स्थित शंकर सालवेंट भवन स्थित मेनका के शिविर कार्यालय ले गए, जहां एक बंद कमरे में उन्होंने बिना कुछ बताए उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. सिंह ने बताया कि वकील की शिकायत पर नगर क्षेत्राधिकारी सुबेग सिंह सिद्ध को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी हुआ तो एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शिकायतकर्ता वर्मा समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता हैं और सपा वकील सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं. इस मामले में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अश्वनी अग्रवाल ने बताया कि इस नाम के वकील को न तो वे जानते हैं, न ही मंत्री ही जानती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं.

Advertisement
Advertisement