scorecardresearch
 

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस का निर्देश- हफ्ते में दो दिन दलितों के घर जाएं नेता

सप्ताह में 2 दिन दलित गांव में रहकर दलित समाज के सुख-दुख में शामिल होकर उनको हर संभव न्याय दिलाने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
यूपी में दलितों के घर जाएंगे कांग्रेस नेता
यूपी में दलितों के घर जाएंगे कांग्रेस नेता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव
  • पार्टी का निर्देश- दलित गांव में जाएं नेता

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अब दलितों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश मंडल प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी को सप्ताह में 2 दिन दलित गांव में रहकर दलित समाज के सुख-दुख में शामिल होकर उनको हर संभव न्याय दिलाने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

यूपी में कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों को बुलाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह आदेश दिया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन रावत के मुताबिक, कांग्रेस ने अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों को यह संदेश देकर गांव में भेज रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में दलित समाज को मान सम्मान दिलाया जाएगा और आने वाले विधानसभा में दलितों को पूरी भागीदारी और हिस्सेदारी मिले इसका पूरा प्रयास भी किया जाएगा.

कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने आगे कहा, ''22 सितंबर को हाथरस कांड की भर्ती को लेकर 29 सितंबर को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रत्येक जनपद में कैंडल मार्च वोट करके मृतक के प्रति अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त करेंगे.''

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''पार्टी ने दलित समाज को सम्मान दिया है. पंजाब में दलित समाज का मुख्यमंत्री बनाया, आंध्र प्रदेश में दलित समाज के ही दामोदर संजीववैय्या, राजस्थान में दलित समाज के जगन्नाथ पहाड़िया बिहार में भोला पासवान, महाराष्ट्र में दलित समाज के सुशील कुमार शिंदे मुख्यमंत्री के पद पर बैठाकर कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही सम्मान दिया है.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement