समाजवादी पार्टी में कब्जे की लड़ाई पर फैसला आने के बाद सपा के नए सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में जहां अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव को जगह दी है वहीं शिवपाल के बेटे आदित्य का नाम गायब है. इससे पहले मुलायम सिंह ने जो लिस्ट जारी की थी उसमें आदित्य को जगह मिली थी.
इनको मिला टिकट
जानें किनका कटा टिकट
-बेनी वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का टिकट कटा, रामनगर से थी दावेदारी
-बाराबंकी के रामनगर से अखिलेश ने अपने करीबी अरविंद गोप को टिकट दिया है
-बाहुबली अतीक अहमद को टिकट नहीं मिला है.
अखिलेश की लिस्ट में 26.1% मुस्लिम उम्मीदवार
सपा में कब्जे की लड़ाई पर फैसला आने के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यूपी चुनाव के लिए जारी पहली लिस्ट में 26.1 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी गई है. 191 में 50 मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी गई है.