UP News: नींबू की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. नींबू की महंगाई से कानपुर में किसानों की नींद की तो मानों जैसे शामत आ गई है. क्योंकि नींबू के महंगा होने से नींबू के बागों में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. अब नौबत ऐसी है कि किसानों को मजबूरन लाठी-कुल्हाड़ी लेकर दिन-रात नींबुओं की रखवाली करनी पड़ रही है.
हालांकि, नींबू चोरी की अभी तक कोई एफआईआर तो कानपुर में दर्ज नहीं हुई है. लेकिन जब नींबू के एक बाग की हकीकत जानने के लिए दौरा किया तो किसानों को वहां लाठी-डडें और कुल्हाड़ी के साथ पहरेदारी करते पाया. ये किसान उन नींबुओं की रखवाली में लगे हैं, जिनकी महंगाई ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
आलम यह है कि किसानों की ओर से पहरेदारी रात-दिन चौबीस घंटे हो रही है. तब जाकर वो बागों में नींबू चोरी होने से बच पा रहे हैं. कानपुर में नीबू के बागों से वैसे तो नींबुओं की तुड़ाई पहले ही हो चुकी है. पेड़ों पर थोड़े बहुत जो नीबू बचे हैं. उनको भी आसपास के चोर चुरा ले जाते हैं. यही कारण है ये किसान लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर चारों तरफ से नींबू के बगीचे में पहरेदारी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि शाहजहांपुर में मंगलवार को एक सब्जी वाले की दुकान में चोरी हुई थी. यहां चोरों ने सब्जी वाले के गोदाम से 50 किलो नींबू पर हाथ साफ कर दिया था. दुकानदार का कहना है कि नींबू चोरी होने से उसे 10,000 रुपये का नुकसान हुआ था.