scorecardresearch
 

यूपी: रामपुर में तेंदुए की दहशत, पांच लोग घायल

रामपुर का सीमावर्ती क्षेत्र पहाड़ी जंगलों से घिरा हुआ है जिससे अक्सर यहां जंगली जानवर आ जाते हैं. पीपली वन, डंडिया वन के घने जंगल जिले में हैं.

Advertisement
X

Advertisement

यूपी के रामपुर में पिछले तीन दिन से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. पहाड़ के जंगलों से भटक कर आए तेंदुए की झलक कैमरे में भी कैद हो गई. वहीं, इस तेंदुए की दहशत के चलते करीब 50 गांव के लोग घरों में कैद होकर जाग-जाग कर रात गुजार रहे हैं. तेंदुए ने 30 जनवरी की देर शाम पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

रामपुर का सीमावर्ती क्षेत्र पहाड़ी जंगलों से घिरा हुआ है जिससे अक्सर यहां जंगली जानवर आ जाते हैं. पीपली वन, डंडिया वन के घने जंगल जिले में हैं. जिला रामपुर शहर से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर थाना भोट है. थाना क्षेत्र के करीब पचास गांव खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं और तेंदुए द्वारा करीब पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर देना इसकी वजह है.

Advertisement

पुलिसवालों के सामने किया था हमला
30 जनवरी की देर शाम गांव धनुपुरा के ग्रामीण निहालुददीन ने नहर किनारे जंगली जानवर होने की सूचना अपने गांव में दी जिससे कुछ लोग इकट्ठे होकर नहर किनारे पहुंचे और साथ में दो पुलिसकर्मियों को भी ले लिया. नहर किनारे जिस वक्त जंगली जानवर की तलाश की जा रही थी तभी अचानक पीछे से जंगली जानवर ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. तेंदुए के हमले में जुम्मा निवासी मिलक बादुल्ला व निहालुददीन निवासी धनुपुरा और साहिब निवासी मिलक मिर्जा फययाज गंभीर रूप से घायल हो गए.

दहशत में हैं 50 गांव के लोग
इस बीच एक पुलिसकर्मी ने तेंदुए पर फायर दागने की कोशिश की लेकिन उसका फायर मिस हो गया और वह पुलिसकर्मी जमीन पर गिर पड़ा. जंगली जानवर हमला करके वहां से गायब हो गया. गायब होने के बाद से क्षेत्र में और क्षेत्र के आसपास करीब पचास गांवों में दहशत का माहौल है. सभी की जुबान पर चीता होने की कहानी है. जबकि वन विभाग पैरों के निशान और ग्रामीणों के बताए हुए हुलिए के आधार पर इसे तेंदुआ करार दे रहा है. वन विभाग ने तेंदुए को ट्रैप करने के लिए पिंजरा और बकरे का इंतेजाम भी किया लेकिन यह कोशिश भी काम नहीं आई.

Advertisement

जंगलों में जारी है ऑपरेशन
जंगलों में तेंदुए की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया रहा है. वन विभाग की टीम पुरी मुस्तैदी के साथ तेंदुए को ढूंढ निकालने की कोशिश में जुटी हुई है. पिछले तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाने पर तेंदुए की हलकी से झलक देखने को मिली. इससे पहले किसी की कुछ समझ आता जंगल का राजा इंसानी आहट और रोशनी की वजह से फौरन पलटकर जंगल में कहीं गुम हो गया और फिर काफी हाथ पैर मारने पर भी वह दोबारा नहीं दिखा.

Advertisement
Advertisement