scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा की सड़क पर दिखा तेंदुआ, वॉट्सऐप पर वायरल हुई तस्वीर

ग्रेटर नोएडा की सड़क पर तेंदुए को देखने की खबर है. इसकी एक फोटो नोएडा एक्सटेंशन की रेजिडेंशियल सोसाइटीज के वॉट्सऐप ग्रुप पर फैल गई. कुछ लोगों ने यूपी पुलिस को भी ट्विटर पर जानकारी दी.

Advertisement
X
तेंदुआ दिखने की वायरल हुई तस्वीर
तेंदुआ दिखने की वायरल हुई तस्वीर

Advertisement

ग्रेटर नोएडा की सड़क पर बुधवार रात को एक तेंदुए को देखकर राहगीरों में सनसनी फैल गई. ग्रेटर नोएडा में स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास रात को कुछ राहगीरों ने कार और रोड लैंप की रोशनी में तेंदुए को सड़क पार करते हुए देखा.

जल्द ही यह सूचना नोएडा एक्सटेंशन की रेजिडेंशियल सोसाइटीज के वॉट्सऐप ग्रुप पर फैल गई. कुछ लोगों ने इस मामले पर ट्वीट करके उत्तर प्रदेश पुलिस को भी जानकारी दी. जिस सड़क पर यह तेंदुआ देखा गया, उस सड़क पर अमूमन आधी रात तक ट्रैफिक रहता है.

रात करीब आठ बजे यह तेंदुआ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. यह तेंदुआ सड़क के किनारे चल रहे नाले के ऊपर बने पुल से गुजर रहा था.

एक ट्विटर यूजर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फोटो के साथ ट्वीट किया कि सड़क पर तेंदुआ देखा गया है. इस पर पुलिस की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया मिली.

Advertisement

मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से नोएडा पुलिस को ट्वीट करके कहा गया कि मामले को देखें. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई कि पुलिस की मदद मौके पर पहुंच रही है.

ग्रेटर नोएडा में अक्सर रात के समय अपराध की वारदातें और बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा रे दनकौर में बदमाश पानी मांगने के बहाने घुसे और कई घंटों तक घर में लूटपाट मचाते रहे. शाम करीब आठ बजे के आसपास हुई इस घटना को बदमाशों ने रात 11.30 बजे तक अंजाम दिया. बदमाश 50 हजार रुपये और 2 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए थे.

Advertisement
Advertisement