ग्रेटर नोएडा की सड़क पर बुधवार रात को एक तेंदुए को देखकर राहगीरों में सनसनी फैल गई. ग्रेटर नोएडा में स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास रात को कुछ राहगीरों ने कार और रोड लैंप की रोशनी में तेंदुए को सड़क पार करते हुए देखा.
जल्द ही यह सूचना नोएडा एक्सटेंशन की रेजिडेंशियल सोसाइटीज के वॉट्सऐप ग्रुप पर फैल गई. कुछ लोगों ने इस मामले पर ट्वीट करके उत्तर प्रदेश पुलिस को भी जानकारी दी. जिस सड़क पर यह तेंदुआ देखा गया, उस सड़क पर अमूमन आधी रात तक ट्रैफिक रहता है.
रात करीब आठ बजे यह तेंदुआ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. यह तेंदुआ सड़क के किनारे चल रहे नाले के ऊपर बने पुल से गुजर रहा था.
एक ट्विटर यूजर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फोटो के साथ ट्वीट किया कि सड़क पर तेंदुआ देखा गया है. इस पर पुलिस की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया मिली.
Please look into!
What to do?
Message received in our apartment whatsapp group.
I have just seen Leopard, outside Stellar Jeevan.
Address : Stellar Jeevan Greater Noida Extension (west ) UP
Land mark near vishesh village
Pin code 201306 pic.twitter.com/yuYMadBdsy
— RK (@The1YouCanTrust) January 16, 2019
मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से नोएडा पुलिस को ट्वीट करके कहा गया कि मामले को देखें. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई कि पुलिस की मदद मौके पर पहुंच रही है.
@noidapolice For Information & Immediate Action Please.
— UP POLICE (@Uppolice) January 16, 2019
ग्रेटर नोएडा में अक्सर रात के समय अपराध की वारदातें और बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा रे दनकौर में बदमाश पानी मांगने के बहाने घुसे और कई घंटों तक घर में लूटपाट मचाते रहे. शाम करीब आठ बजे के आसपास हुई इस घटना को बदमाशों ने रात 11.30 बजे तक अंजाम दिया. बदमाश 50 हजार रुपये और 2 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए थे.