scorecardresearch
 

लखनऊ में रेलवे ट्रैक के किनारे देखा गया तेंदुआ, लोगों में दहशत

लखनऊ में तेंदुआ देखे जाने से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. यह तेंदुआ लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित सहिलामऊ और रेहमानखेड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर देखा गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में रेलवे ट्रैक के किनारे देखा गया तेंदुआ
  • वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा
  • तेंदुए का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेंदुआ देखे जाने से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. यह तेंदुआ लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित सहिलामऊ और रेहमानखेड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर देखा गया है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तेंदुए का कोई प्रमाण नहीं मिला है. लेकिन गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

हालांकि मलिहाबाद स्टेशन के अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल रहमान के मुताबिक, सुबह रहमानखेड़ा के पीछे रेलवे गेट पर तैनात कर्मचारी राजेश ने रेलवे लाइन पार करते हुए तेंदुए को देखा था और उसकी फोटो भी खींची हैं. रेलवे कर्मचारी सतीश पाण्डेय ने भी तेंदुए को देखा, साथ ही उसकी गुर्राहट भी सुनी. उस समय से लाइन के दूसरी ओर ड्यूटी करने वाले कई प्वाइंट मैन ने रात्रि ड्यूटी करने से मना कर दिया था.

देखें आजतक LIVE TV

एस के शर्मा रेंजर वन विभाग के अनुसार, छानबीन के दौरान फिलहाल कहीं भी तेंदुए के पंजों के निशान नहीं मिले हैं और न ही तेंदुए के कोई शिकार करने जैसी जानकारी ही मिली है. कर्मचारियों से बातचीत एवं फोटो देखने के बाद तेंदुए की मौजूदगी तय हो चुकी है, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि आसपास तेंदुआ दिखाई दे तो उसे किसी भी तरह छेड़ने की कोशिश न करें.

Advertisement

अकेले निकलने और जंगल की तरफ जाने से भी बचें. साथ ही टीम भेजकर ढोल बजवाने के साथ सर्च अभियान चलाया जाएगा. हालांकि एसपी रूरल हरदेश कुमार ने कहा कि अभी तक तेंदुए की सूचना नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement