scorecardresearch
 

लखनऊ: रात को घनी आबादी में तेंदुए का तांडव, लोगों पर हमला-सिपाही समेत तीन घायल, VIDEO

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र की घनी आबादी पहाड़पुर और कल्याणपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को देखा गया. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर के छत पर बैठा दिखा. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने पहुंची. करीब 3 घंटे की कोशिश के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका और भाग निकला.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस और वन विभाग की टीम इलाके में कर रही गश्त
  • तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं पकड़ा गया तेंदुआ

लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके पहाड़पुर और कल्याणपुर में शनिवार को तेंदुआ घुस गया. तेंदुए की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के एक सदस्य समेत तीन लोगों को तेंदुआ ने घायल कर दिया. उधर, करीब 24 घंटे बाद भी तेंदुआ के पकड़े नहीं जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र की घनी आबादी पहाड़पुर और कल्याणपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को देखा गया. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर के छत पर बैठा दिखा.

सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों से घरों में रहने की अपील की और फिर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गई. दिनभर डेरा डालने के बाद वन विभाग को जानकारी मिली की तेंदुआ मोहल्ले के खाली प्लाट में मौजूद है. इसके बाद विभाग ने आसपास के घरों को खाली कराया फिर शाम को जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला. फिलहाल, पुलिस और वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है.

Advertisement

पुलिसकर्मी समेत तीन घायल

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेंदुआ ने सबसे पहले विनीता रावत नाम की महिला पर हमला कर दिया. जब महिला के बेटे ने ईंट से हमला किया तो तेंदुए ने उसे भी घायल कर दिया. इस बीच पुलिस कर्मी ज्ञानेंद्र महिला और युवक को बचाने पहुंचा तो तेंदुए ने पुलिस कर्मी पर भी हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल, तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement