scorecardresearch
 

अयोध्या: ट्रस्ट से मुस्लिम पक्षकारों का सवाल, क्या कब्रगाह पर बनेगा मंदिर?

पत्र लिखने वालों ने ट्रस्ट के सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस बात पर विचार करें कि क्या मंदिर का निर्माण कब्रगाह पर हो सकता है. आज भले वहां कब्र न दिखाई दे, लेकिन वो कब्रगाह है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

  • अयोध्या के स्थानीय लोगों ने लिखा ट्रस्ट को पत्र
  • केंद्र ने 67 एकड़ जमीन एक्ट के तहत ली थी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखा गया है. ये पत्र स्थानीय निवासी हाजी मोहम्मद सहित 9 लोगों ने लिखा है. मुस्लिम पक्षकारों के वकील की ओर से ट्रस्ट को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 67 एकड़ जमीन एक्ट के तहत ली थी जो अब ट्रस्ट को दे दी गई है, उसमें 4/5 एकड़ में कब्रगाह भी है.

पत्र लिखने वालों ने ट्रस्ट के सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस बात पर विचार करें कि क्या मंदिर का निर्माण कब्रगाह पर हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज भले वहां कब्र न दिखाई दे, लेकिन वो कब्रगाह है. 1949 से 1992 तक उस जगह का दूसरी तरह से इस्तेमाल हो रहा था. पत्र में आगे लिखा कि केंद्र सरकार ने इस पर विचार नहीं किया, लेकिन ट्रस्ट के लोग सनातन धर्म के जानकार हैं, इसलिए इस पर विचार करें.

Advertisement

राममंदिर के लिए चन्दा कौन लेगा? श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास करेगा फैसला

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन के ऐलान के बाद से ही हलचल तेज है. कई संगठन ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व न मिलने को लेकर नाराज हैं, तो कई नेता ब्राह्मण और दलित सदस्यों का हवाला देते हुए पिछड़ों को भी सदस्य बनाने की मांग को लेकर. इन सबके बीच अब निर्मोही अखाड़ा ने भी ट्रस्ट के स्वरूप पर आपत्ति जताते हुए ट्रस्ट से रामलला की सेवा और पूजा का अधिकार अक्षुण्ण बनाए रखने की गारंटी मांगी है.

दिल्ली चुनाव पर सामना में बीजेपी पर तंज- बाप रे! पूरी दिल्ली देशद्रोही...

अखाड़े के प्रवक्ता कार्तिक चोपड़ा ने कहा था कि निर्मोही अखाड़े के वैष्णव बैरागी सदियों से रामलला की सेवा करते रहे हैं. इसके लिए वैष्णव बैरागियों ने मुगलों और अंग्रेजों से लड़ाइयां लड़ीं और शहादतें भी दीं. उन्होंने कहा कि निर्मोही अखाड़ा 19 फरवरी को होने वाली श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखेगा.

Advertisement
Advertisement