scorecardresearch
 

पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या करने वाले चार आरोपियों को उम्रकैद

यूपी के आजमगढ़ की एक कोर्ट ने मंगलवार हत्या के एक मामले में चार आरोपियों को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मुकेश नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी के आजमगढ़ की एक कोर्ट ने मंगलवार हत्या के एक मामले में चार आरोपियों को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मुकेश नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक, 16 जुलाई, 2010 को इस मामले में मोहित, रोहित, राजेश और लक्ष्मण नामक व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) जगदीश प्रसाद ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद चारों आरोपियों को हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

Advertisement
Advertisement