राजधानी लखनऊ स्थित नाबार्ड बैंक में उस समय एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब बैंक की लिफ्ट टूट कर पांचवी मंजिल से नीचे बेसमेंट में गिर गयी. लिफ्ट में उस वक्त 12 लोग मौजूद थे.
सभी को मामूली चोटें आयी हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेयो हॉस्पिटल में भर्ती कराया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. लिफ्ट गिरने से घायल हुये सभी नाबार्ड बैंक के कर्मचारी हैं.
ये हादसा उस समय हुआ जब सभी कर्मचारी बैंक की एक मीटिंग में शामिल होने के लिये लिफ्ट से पांचवी मंजिल पर जा रहे थे कि अचानक लिफ्ट टूटकर बेसमेंट में जा गिरी.
लिफ्ट इतनी तेजी के साथ नीचे गिरी कि झटके के साथ दोबारा दूसरी मंजिल तक जा पहुंची. लिफ्ट गिरने से इतनी तेज आवाज आयी कि बैंक के सभी लोग तुरंत मौके पर पहुंच गये. बैंक के अन्य कर्मचारियों नें घायलों को लिफ्ट से निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.