scorecardresearch
 

यूपी: महोबा जिले में गिरी आकाशीय बिजली, दो मजदूरों की मौत

महोबा जिले में पहाड़ पर मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक आकाशीय बिजली उन मजदूरों पर गिर गई. घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

Advertisement

  • आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आकाशीय बिजली ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो लोगों की जान चली गई है. वहीं कई लोग बिजली गिरने के कारण घायल भी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: भूकंप से बचने के लिए घर में तैयार रखें ये किट, नहीं होगी परेशानी

दरअसल, महोबा जिले में पहाड़ पर मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक आकाशीय बिजली उन मजदूरों पर गिर गई. घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं तीन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ा भूकंप आया तो क्या हैं तैयारियां, हाईकोर्ट ने MCD-NDMC से मांगा जवाब

Advertisement

कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में ये घटना हुई. जहां आधा दर्जन मजदूर पहाड़ पर डायनामाइट बिछाने का काम कर रहे थे. घटना के जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस प्रशासन के जरिए मजदूरों के राहत और बचाव का काम किया गया.

प्राकृतिक आपदाएं

बता दें कि देश में इन दिनों कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं भी देखी जा रही है. एक तरफ कोरोना वायरस का कहर है तो दूसरी तरफ देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके भी कुछ दिनों के अंतराल में महसूस किए जा रहे हैं. इसके अलावा देश के कई तटीय इलाकों को चक्रवात का सामना भी करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement