scorecardresearch
 

सोनिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगी सपा मंत्री की भाभी

समाजवादी पार्टी ( सपा) ने भले ही रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया हो लेकिन सपा सरकार में कृषि राज्यमंत्री डॉ. मनोज पांडेय की भाभी डॉ. भारती पांडेय ने रायबरेली में सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करके राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

समाजवादी पार्टी ( सपा) ने भले ही रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया हो, लेकिन सपा सरकार में कृषि राज्यमंत्री डॉ. मनोज पांडेय की भाभी डॉ. भारती पांडेय ने रायबरेली में सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करके राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

Advertisement

डॉ. भारती पांडेय ने कहा कि चुनावी रण में वह सपा समेत किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ लड़ने को तैयार हैं, भले ही उनके देवर सूबे की सरकार में मंत्री हैं. शुक्रवार, 3 जनवरी को रायबरेली में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. भारती पांडेय ने कहा कि इंसाफ के लिए उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि उनके पति राकेश पांडेय ने 20 साल तक कांग्रेस की सेवा की थी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी, शीला कौल और कैप्टन सतीश शर्मा के चुनाव प्रचार में तन-मन-धन से सहयोग किया. राकेश पांडेय की तीन जुलाई 2002 को हत्या कर दी गई थी और उनका हत्यारा अभी तक खुलेआम घूम रहा है और कांग्रेस पार्टी ने उनकी किसी भी तरह से मदद नहीं की है.

डॉ. भारती ने कहा कि जनता की अदालत में जाने का मकसद न केवल कांग्रेस से विश्वासघात का बदला लेना है बल्कि समाज के शोषित वर्ग को उनके अधिकार दिलाना भी है. राजनीतिक दल के चुनाव के सवाल पर डॉ. पांडेय ने कहा कि इस पर अभी विचार चल रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) की छवि जनता के बीच अच्छी है अगर उन्हें इस पार्टी से मौका मिलता है तो वह जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं.

Advertisement

उधर सपा सरकार में मंत्री डॉ. मनोज पांडेय ने कहते हैं, 'मेरी भाभी घरेलू महिला हैं. कांग्रेस ने हमारे परिवार का साथ नहीं दिया, इसलिए सबके मन में आक्रोश है. अभी चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं है.'

Advertisement
Advertisement