उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कथित रूप से एक दबंग प्रधानपति की बात नहीं मानने से नाराज उसके साथियों ने एक महिला तथा उसके प्रेमी के बाल कटवाकर, मुंह पर कालिख पोत दी और गांव में घुमाया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौरा थाना क्षेत्र के लालाजोत गांव में एक महिला अपने पति इरशाद के कथित उत्पीड़न से तंग आकर पड़ोस में रहने वाले सद्दाम नामक युवक के घर चली गई. यह बात गांव के प्रधानपति हनीफ को पता लगी तो रविवार को वह अपने साथियों को लेकर सद्दाम के घर पहुंचा और उसे तथा उस महिला को मारपीट कर जबरन साथ लाने लगा.
उन्होंने बताया कि महिला के इनकार करने पर हनीफ तथा उसके साथियों ने सद्दाम तथा उसकी कथित प्रेमिका के बाल जबरन काट किए और मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया.
सूत्रों ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रधानपति हनीफ तथा पीड़ित महिला के पति इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.