दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में लिव-इन रिलेशन में रह रही एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड का जब पुलिस ने खुलासा किया तो लोग जानकर हैरान रह गए. मामला नोएडा के बादलपुर इलाके का है.
महिला ने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए पति के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
दरअसल 11 मार्च को बादलपुर इलाके में नीरज नाम के शख्स का लहूलुहान शव मिला था. पुलिस को जांच में पता चला कि नीरज श्रवण नाम के शख्स की पत्नी के साथ पिछले 2 साल से लिव-इन में रह रहा था.
नीरज शराब पीने का आदी था इस वजह से महिला से लगातार उसका झगड़ा हुआ करता था जिससे परेशान होकर उसने अपने पति के साथ मिलकर नीरज की हत्या का प्लान बनाया.
इसके बाद 11 मार्च को दोनों ने मिलकर नीरज को शराब पिलाई और उसके सर पर हथौड़े से वार कर उसका कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति श्रवण दास को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: