scorecardresearch
 

मैनपुरी लोकसभा सीटः 58 फीसदी मतदान, 12 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार मुलायम सिंह यादव एक बार फिर मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम की प्रतिष्ठा दांव पर है तो भारतीय जनता पार्टी इस पूर्व मुख्यमंत्री को आसानी से चुनाव नहीं जीतने देना चाहेगी. हालांकि मुलायम सिंह ऐलान कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है उन्होंने 19 अप्रैल के मायावती के साथ साझा रैली में कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है और उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-ट्विटर)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

17वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में 7 चरणों में मतदान कराया जा रहा है. तीसरे चरण में मंगलवार (23 अप्रैल) को मतदान कराया गया. इसी चरण में मैनपुरी संसदीय सीट भी शामिल है. मतदान को लेकर सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए. यूपी में पहले दो चरण के मतदान अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहे थे.

लोकसभा चुनाव अपडेट्स

- मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदाताओं का खासा उत्साह दिखा और यहां पर 57.80 फीसदी मतदान हुआ. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 60.14 फीसदी मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 61.35 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर 12 कैंडिडेट मैदान में हैं.

 

- 3 बजे तक मैनपुरी में 44.32 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं देश में तीसरे चरण में कराए जा रहे मतदान में 117 संसदीय सीटों पर अब तक 51.15 फीसदी मतदान हो चुका है. उत्तर प्रदेश में मतदान पर नजर डाली जाए तो यहां पर प्रदेश के 10 संसदीय सीटों पर 3 बजे तक 46.99 फीसदी मतदान हो चुका है. इस समय तक सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जहां 67.52 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement

1-pm-state_042319030459.jpg1 बजे तक राज्यों में हुए मतदान का प्रतिशत

- दोपहर 1 बजे तक मैनपुरी में 20.95 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं देश में तीसरे चरण में कराए जा रहे मतदान में 117 संसदीय सीटों पर अब तक 37.89 फीसदी मतदान हो चुका है.

-सुबह 11 बजे तक मैनपुरी में 20.20 फीसदी मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के तहत आज मंगलवार को 10 संसदीय क्षेत्रों में अब तक 22.64% मतदान हो चुका है.

-सुबह 9 बजे तक मैनपुरी में 10.10 फीसदी मतदान हो चुका है. 

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार मुलायम सिंह यादव एक बार फिर मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम की प्रतिष्ठा दांव पर है तो भारतीय जनता पार्टी इस पूर्व मुख्यमंत्री को आसानी से चुनाव नहीं जीतने देना चाहेगी. हालांकि मुलायम सिंह ऐलान कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है उन्होंने 19 अप्रैल के मायावती के साथ साझा रैली में कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है और उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएं.

मैनपुरी से 12 उम्मीदवार

2019 लोकसभा चुनाव के लिए मैनपुरी से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मुख्य मुकाबला सपा से मुलायम सिंह यादव और बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य के बीच है. 8 क्षेत्रीय पार्टियों के नेता और 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी चुनौती पेश  कर रहे हैं. 2014 के चुनाव में 2 जगहों से जीत हासिल करने के बाद मुलायम सिंह ने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी और उन्होंने आजमगढ़ को अपना संसदीय क्षेत्र चुना. बाद में हुए उपचुनाव में उनके पोते तेजप्रताप सिंह यादव बड़े अंतर से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचे. हालांकि, मुलायम सिंह यादव इससे पहले भी कई बार यहां से सांसद रह चुके हैं.

Advertisement

मैनपुरी लोकसभा सीट देश में हुए पहले आम चुनाव के समय से ही चर्चा में रही है. 1952 से लेकर 1971 तक हुए देश में कुल 5 चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो 1977 में सत्ता विरोधी लहर में जनता पार्टी ने जीत हासिल की. लेकिन अगले ही साल 1978 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने यह सीट वापस ले ली. उसके बाद 1980 में कांग्रेस से सीट छिनी पर 1984 की लहर में फिर वापस आई.

हालांकि 1984 में कांग्रेस को यहां पर आखिरी बार जीत नसीब हुई थी, जिसके बाद से ही ये सीट क्षेत्रीय दलों के कब्जे में रही. 1989 और 1991 में यहां लगातार जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. लेकिन 1992 में पार्टी गठन करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने यहां से 1996 का चुनाव यहां से लड़ा और बड़े अंतर से जीता भी. उसके बाद 1998, 1999 में भी ये सीट समाजवादी पार्टी के पास ही रही.

35 फीसदी मतदाता यादव

2004 में मुलायम ने एक बार फिर इस सीट पर वापसी की, लेकिन बाद में सीट को छोड़ दिया. 2004 में धर्मेंद्र यादव यहां से उपचुनाव में जीते. हालांकि, 2009 के चुनाव में मुलायम यहां दोबारा लौटे और सीट को अपने पास ही रखा. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मुलायम ने फिर से जीत हासिल की लेकिन बाद में यह सीट अपने पोते तेजप्रताप सिंह यादव को यह सीट दे दी.

Advertisement

2014 के आम चुनाव के आंकड़ों के अनुसार मैनपुरी लोकसभा में करीब 16 लाख से अधिक वोटर हैं. जातीय समीकरण को देखें तो इस सीट पर यादव वोटरों का वर्चस्व है, यहां करीब 35 फीसदी मतदाता यादव समुदाय से हैं. जबकि करीब 2.5 लाख वोटर शाक्य हैं. यही कारण रहा है कि यहां समाजवादी पार्टी का एक छत्र राज चलता है.

इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभाएं आती हैं. इनमें मैनपुरी, भोगांव, किषनी, करहल और जसवंतनगर है. बता दें कि जसवंतनगर शिवपाल यादव का विधानसभा क्षेत्र है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इनमें से सिर्फ भोगांव ही भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थी, जबकि बाकी सभी 4 सीटें सपा के खाते में गई थी.

2014 में नहीं दिखा मोदी लहर

2014 के चुनाव में चली मोदी लहर का इस सीट पर कोई असर देखने को नहीं मिला था और तत्कालीन समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. उनके सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में तेजप्रताप सिंह यादव ने भी भारी अंतर से चुनाव जीता. तेजप्रताप सिंह यादव को यहां करीब 65 फीसदी वोट मिले, जबकि उनके सामने खड़े बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 33 फीसदी वोट मिले थे. 2014 उपचुनाव में यहां करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement