scorecardresearch
 

मुलायम ने सौंपी 38 उम्मीदवारों की लिस्ट, 25 पर माने अखिलेश

सूत्रों के अनुसार, मुलायम ने बेटे अखिलेश को 38 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सौंपी है जिसमें शिवपाल यादव के बेटे आदित्य का नाम भी बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश इनमें से 25 पर राजी हैं जबकि 13 के बारे में वे फैसला लेने में वक्त ले सकते हैं.

Advertisement
X
साइकिल पर सवार अखिलेश
साइकिल पर सवार अखिलेश

Advertisement

समाजवादी पार्टी में घमासान का हल निकलने के बाद अब दोनों गुट फिर एक साथ आते दिख रहे हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को साफ कर दिया था कि अखिलेश ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके बाद अखिलेश मुलायम सिंह से सोमवार शाम और फिर मंगलवार को मिले. सूत्रों के अनुसार दोनों खेमे साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

मुलायम ने सौंपी 38 नामों की लिस्ट
सूत्रों के अनुसार, मुलायम ने मुलाकात के दौरान बेटे अखिलेश को 38 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सौंपी है जिसमें शिवपाल यादव के बेटे आदित्य का नाम भी बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश इनमें से 25 पर राजी हैं जबकि 13 के बारे में वे फैसला लेने में वक्त ले सकते हैं. इस बीच, अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि वे दिल्ली नहीं आ रहे हैं और जल्द ही लखनऊ में गठबंधन का ऐलान हो जाएगा. अखिलेश ने कहा कि गठबंधन का ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा. गौरतलब है कि अखिलेश की अगुवाई में बीजेपी के खिलाफ कई दल एक साथ आ सकते हैं. इसमें सपा, कांग्रेस, आरएलडी  शामिल हो सकते हैं. अखिलेश के करीबी उदयवीर सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करने से पहले अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव की अनुमति लेंगे.

Advertisement

शिवपाल को मुलायम की सलाह
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल यादव को सलाह दी है कि कोर्ट नहीं जाएं और अखिलेश के साथ गतिरोधों को मिल-जुलकर खत्म करें. मुलायम सिंह ने शिवपाल से अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को कहा है.

कांग्रेस गठबंधन को राजी
उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि यूपी के हित के लिए कांग्रेस सपा से गठबंधन को राजी है. इस बीच, कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव की अगुवाई में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और सपा का गठबंधन होगा. इसका ऐलान अगले 24 घंटों में हो सकता है.

'लड़ाई मेरे लिए जरूरी थी लेकिन खुशी नहीं हुई'
पिता मुलायम सिंह के साथ जारी तनाव पर भी अखिलेश ने बोला. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मेरे पिता हैं और ये रिश्ता अटूट है. अखिलेश ने कहा कि ये लड़ाई मेरे लिए जरूरी थी लेकिन ये मेरे लिए खुशी की बात नहीं है. वो मेरे पिता हैं. हमारी-उनकी लिस्ट 90 फीसदी कॉमन थी. चुनाव में समय बहुत कम है. हमें लोगों के बीच जाना है.

कांग्रेस को मिल सकती है 103 सीटें
पार्टियों के बीच सहमति के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुल 403 विधानसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 103 सीटें दी हैं, जिस पर कांग्रेस ने भी लगभग हामी भर दी है. इस 103 सीटों में से 89 पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे जबकि 14 सीटों से कांग्रेस के चुनाव-चिह्न पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले ये फॉर्मूला बिहार में एनडीए ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनाया था. वहीं आरएलडी को 20 सीटें सपा ने दी है लेकिन अजीत सिंह 28 सीटों की मांग कर रहे हैं और बातचीत जारी है.

Advertisement

और भी कई दल आएंगे साथ
कांग्रेस दबदबे वाले इलाके अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर में सपा 11 सीटें कांग्रेस को देने के लिए राजी हो गई, क्योंकि यहां गांधी परिवार की पकड़ है. महागठबंधन में कांग्रेस, सपा, आरएलडी, जेडीयू, आरजेडी, संजय निषाद की निषाद पार्टी, महान दल, पीस पार्टी और अपना दल (कृष्ण पटेल की अगुवाई वाली पार्टी) शामिल हैं.

लालू, ममता कर सकते हैं प्रचार

बीजेपी के खिलाफ सेकुलर फ्रंट बनने की स्थिति में यूपी में अखिलेश के पक्ष में कई विपक्षी नेता प्रचार कर सकते हैं. लालू यादव और ममता बनर्जी अखिलेश के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं. नीतीश को भी न्योता भेजा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement