scorecardresearch
 

CM योगी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- वादे करेंगे पूरे, सबका होगा विकास

मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने यूपी के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. साथ ही लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे करने की बात कही.

Advertisement
X
यूपी के 21 वें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यूपी के 21 वें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Advertisement

मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने यूपी के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. साथ ही लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे करने की बात कही.

CM योगी आदित्यनाथ ही पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

- महिलाओं को रोजगार देने पर फोकस: CM योगी आदित्यनाथ
- महिला को समान अवसर देने और उनकी सुरक्षा में सरकार कोई कमी नहीं करेगी.
- सरकार जनता के कल्याण के लिए काम करेगी: CM योगी आदित्यनाथ
- शिक्षा में सुधार के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.
- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम करेगी.
- राज्य को विकास और खुशहाली की राह पर लेकर जाएंगे.
- सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगे: CM योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल विकास का काम करेंगे: CM योगी आदित्यनाथ
- बहनों की सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिए प्रयास करेंगे: CM योगी आदित्यनाथ
- खेती करने वालों के लिए सुविधाओं को बढ़ाएंगे, कृषि को विकास का आधार बनाएंगे: CM योगी आदित्यनाथ
- समाज में दलित, पिछड़े वर्गों के लिए विशेष तौर पर काम करेगी सरकार: CM योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश में शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार के लिए काम करेगी सरकार.
- भोजन, आवास, पेयजल के साथ कानून-व्यवस्था पर कार्य करेगी सरकार.
- इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेही बनाएंगे: CM योगी आदित्यनाथ
- यह सरकार लोक कल्याण के लिए समर्पित है: CM योगी आदित्यनाथ
- 15 सालों में यूपी में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कानून-व्यवस्था की हालत खराब हुई.
- केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे का अनुसरण करेंगे.
- लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे: CM योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं, यह सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
- यूपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि है, हम उनके अंत्योदय के सपने को पूरा करेंगे.
- विकास और सुशासन के लिए यूपी की जनता ने समर्थन दिया: CM योगी आदित्यनाथ

21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय पहुंचकर कार्यभार ले लिया है. कार्यभार संभालने के बाद लखनऊ के लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ, PMO के वरिष्ठ नौकरशाह निपेंद्र मिश्र से कर रहे हैं बातचीत.

Advertisement

आज होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी गई है.

शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के अपने साथियों के साथ चाय पर मिले और चाय पर अनौपचारिक बातचीत हुई. लखनऊ के लोकनायक भवन में यह मुलाकात हुई.

आज यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या कैबिनेट किसानों की कर्जमाफी के बारे में फैसला लेगा तो उन्होंने जवाब दिया-चिंता ना करो. जितने भी वादे किए हैं, पुरे होंगे.

Advertisement
Advertisement