उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक LLB छात्रा से गैंग रेप का मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है की उसने अपने दो दोस्तों को पैसे उधार दिए थे, पैसे वापस मांगने पर दोस्तों ने ही छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दे डाला. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेड़िकल जांच के लिए भेज दिया है वंही दोनों आरोपी दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह मामला मुजफ्फरनगर के खतोली थाना क्षेत्र का है जहां कल देर रात एक LLB की छात्रा पूजा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके साथ उसके ही दो साथियों ने गैंग रेप किया है. खतोली के मोहल्ला सैनीनगर निवासी पूजा शहर के श्री राम कॉलेज से LLB सेकेंड ईयर की छात्रा है. पूजा ने बताया कि उसने कुछ महीनों पहले खतोली निवासी अपने दोस्तों वैभव को कुछ रुपये उधार के तौर पर दिए थे, मगर बार-बार वापस मांगने पर वो उसे बहका रहा था. कल जब पूजा ने उधार दिए गए पैसों की मांग की तो वैभव ने पूजा को पैसे देने के बहाने खतोली शुगर मिल के क्वाटर में बुला लिया और फिर उसे बंधक बना कर अपने दोस्त आशुतोष के साथ बारी-बारी अस्मत लूटी.
इतना ही नहीं पूजा के मुताबिक दोनों ने उसे किसी को इस घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. किसी तरह पूजा उनकी गिरफ्त से छूट अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पूजा के परिजन उसे लेकर कोतवाली खतोली पहुंच गए और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 376, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर वैभव और आशुतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. खतोली के एसएचओ सुनील त्यागी ने बताया कि हमने उचित कार्रवाई शुरू कर दी है.