scorecardresearch
 

यूपीः शाहजहांपुर में पत्रकार को जलाने के बाद कानपुर में पत्रकार को गोली मारने की घटना

यूपी में पत्रकारों की जान पर बन आई है. कानपुर में एक पत्रकार को बीती रात गोली मार दी गई है. गंभीर अवस्था में पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकार को गोली मारने की घटना रात के 11 बजे हुई है.

Advertisement
X
कानपुर, मानचित्र
कानपुर, मानचित्र

यूपी में पत्रकारों की जान पर बन आई है. कानपुर में एक पत्रकार को बीती रात गोली मार दी गई है. गंभीर अवस्था में पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकार को गोली मारने की घटना रात के 11 बजे हुई है.

Advertisement

घायल पत्रकार के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कुछ गड़बड़ियों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

इससे पहले शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक राम मूर्ति के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले स्थानीय पत्रकार को कथित रूप से जलाने की घटना हुई थी. गंभीर रूप से जल गए पत्रकार की बाद में मौत हो गई थी.

शाहजहांपुर के स्थानीय पत्रकार रहे जगेंद्र सिंह ने समाचार पत्रों में समाजवादी पार्टी के विधायक की अवैध गतिविधियों के बारे में लिखा था.

Advertisement
Advertisement